संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
.सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती बेटे के इलाज के लिए आएं पिता की बाइक सबारों नें लिफ्ट देकर जेब काटी, 20 हजार किए पार
दो युवकों ने अस्पताल जाने का पूछा था रास्ता
गैग लंबे समय से सक्रिय, 17 जुलाई को भी सेवानिवृत्ति आर्मी के सूबेदार की जेब काटकर 50 हजार किए थे पार
सैफई (इटावा) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती अपने बेटे का इलाज कराने आए किसान से दो उचक्कों ने रास्ता पूछ कर बाइक पर बैठाकर उसकी जेब काट ली। उसके पास से 20 हजार की नकदी पार कर दी। मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के महगवा निवासी बलराम सिंह 50 वर्षी पुत्र रामसनेहीलाल का 25 वर्षीय बेटा अनिल कुमार 30 जुलाई को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसे यहां विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के तीसरी मंजिल पुरुष हड्डी वार्ड बेड नंबर 4 पर भर्ती कर रखा है। शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे उसकी सास उर्मिला देवी बेटे अनिल को देखने के लिए ऑटो में सवार होकर पीजीआई चौराहे पर आई थी। जिन्हे हम चौराहे से लेने के लिए खडे थे। इस बीच अस्पताल से फोन आया कि बेटे की जांच करानी है तो मैं जल्दबाजी में वहां से चल दिए तभी अचानक से एक बाइक पर दो युवक आएं और उन्होंने गेट नंबर 4 पर जाने का रास्ता पूछा हम उस समय परेशान थे और हम जल्दबाजी में उनकी बाइक पर बैठ गए। और गेट नंबर चार पर उन्होंने हमें उतार दिया।
उसने विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर की तरफ जाते समय अपनी पैंट की जेब में हाथ डाला तो रुपया गायब और जेब कटी हुई पाकर वह अवाक रह गया। उसने अपने को संभालते हुए वहां मौजूद लोगों को घटना के बारे में बताया कि उसके 20 हजार रूपये काट लिए गए। सूचना पर 112 पुलिस नें मौके पर जांच पड़ताल की।
पीड़ित ने थाने में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बेटे के इलाज के लिए उधार लाया था रुपये
बेटे के इलाज के लिए साहूकार से रुपए लेकर आया था किसान, रो-रो कर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा स्थानी लोगों ने उठाया समझाया, बार-बार एक ही बात बोल रहा था अब इलाज कैसे होगा
बाइक पर लिफ्ट देकर जेब काटने वाला गैंग लंबे समय से सक्रिय
घर या बैंक से रुपये लेकर निकले हैं तो सावधान हो जाइए। क्षेत्र में बाइक पर लिफ्ट देकर जेब काटने वाला गैंग सक्रिय है। पिछले दो महीने में क्षेत्र मे आधा दर्जन घटना घटित हो चुकी हैं। पुलिस द्वारा हर बार कार्रवाई का भरोसा दिया जाता है। लेकिन चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
सैफई क्षेत्र में लगातार कई घटनाएं हो गई है पुलिस ने एक भी घटना का अभी तक खुलासा नहीं किया है। जब कि अस्पताल चौराहे से चारों तरफ सीसी कैमरे भी लगे हुए हैं घटनाओं के खुलासे के लिए प्रयास ही नहीं किए हैं। जिस कारण घटनाएं बढ़ रही हैं।
केश नंबर -1
एक माह भी नहीं बीता 17 जुलाई को मैनपुरी जिले के भोगांव कस्बे के रहने वाले आर्मी से सेवानिवृत्त सूबेदार हरपाल सिंह अस्पताल में अपने भतीजे को देखने जाते समय 50 हजार रूपये जेब से कटवा चुका था। जिसकी तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
केस नंबर - 2
25 अप्रैल 2024 को सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भदेही निवासी रामजीवन 60 बर्षीय पुत्र स्वर्गीय कनौजीलाल अपने पिता का निधन हो जाने पर ब्लॉक सैफई से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए ऑटो में बैठकर सैफई आया और गोल चक्कर से पैदल ब्लॉक जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवकों ने वहां पर आकर तहसील का रास्ता मे पूछा। जिसे बताने पर उसको ब्लॉक तक छोड़ने की बात कही। और बाइक पर पीछे बैठाकर तहसील गेट के सामने बाइक सवार युवक उसे छोड़ कर चले गए।
उसने ब्लॉक मे जाकर अपनी पैंट की जेब में हाथ डाला तो रुपया 15 हजार रूपये गायब थे और जेब कटी हुई थीं।
केस नंबर- 3
27 मई को कन्नौज जिले छिमरामऊ निवासी राम सिंह सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी इलाज के लिए आएं हुए थे। उनसे भी बाइक सवार दो युवकों नें बीस हजार रूपये जेब से काट लिए थे।
कैस नंबर - 4
सैफई क्षेत्र ग्राम नगला सूरजमन निवासी रामचरन राठौर सैफई बैंक से प्रधानमंत्री सम्मान निधि के दो हजार रुपए निकाल कर जा रहे थे। तभी बाइक सवार उचक्कों ने सैफई पेट्रोल पंप के पास से बैठाकर मुचेहरा गांव के पास छोड़ दिया। और जेब में रखे दो हजार रूपये काट लिए थे।