संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
- सैफई क्षेत्र में बिजली की समस्या पर ग्रामीणों ने नेता विरोधी दल से की गई शिकायत
- सपा के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार शाक्य के नेतृत्व में की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत
- नेता विरोधी दल ने जिलाधिकारी इटावा को फोन करके निस्तारण का दिया आदेश
सैफई (इटावा) सैफई में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय के पहुंचने पर सैफई के आसपास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुंचे और शिकायत की कि सैफई क्षेत्र के गांव में पानी नहीं आ रहा है और बिजली की भारी समस्या है गांव में भी मुश्किल से चार पांच घंटे बिजली आ रही है। जिस पर माता प्रसाद पांडे ने तत्काल डीएम इटावा को फोन लगाया और उन्हें बिजली की समस्या से अवगत कराया और निस्तारण का आदेश दिया।
सैफई क्षेत्र के गांवों में लाइट की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है वहीं रजवाह में पानी न आने से किसान धान की रोपाई नही कर पा रहे है। है रजवाह सूखे पड़े है। सैफई माइनर, गीजा माइनर, सहित अन्य माइनर में पानी नहीं है जिससे किसानों की धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। डीएम ने नेता विरोधी दल को भरोसा दिलाया कि समस्या का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। नेता विरोधी दल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में कितनी बिजली मिल रही है इसके लिए मुख्यमंत्री को गांव में जाकर देखना चाहिए। विधान सभा मे मुख्यमंत्री बिजली को लेकर बड़े बड़े दाबे करते है लेकिन असल सच्चाई गांव में देखने को मिलेगी कि ग्रामीणों को कितनी बिजली मिल रही है।