संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
बेटे बहू से प्रताड़ित बृद्ध दम्पति ने थाने में की शिकायत, बैदपुरा पुलिस ने दिलाया न्याय
सैफई ( इटावा) थाना वैदपुरा के अंतर्गत कुंजपुरा गांव में कलयुगी बहू और बेटे से प्रताड़ित बुजुर्ग दंपति आधी रात में पहुंचे वैदपुरा थाने और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बहू व बेटे को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कभी ऐसा किया तो कार्यवाही की जाएगी। बृद्ध दंपति छह किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचे थे।
बृद्ध दंपति ने बताया कि मेरा पुत्र और उसकी पत्नी हम दोनों की मारपीट करते थे। दंपत्ति ने बेटे बहू के खिलाफ थाने में पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने दंपती को न्याय दिलाने के लिए रात में ही सरकारी गाड़ी में ले जाकर बेटे और बहू को चेतावनी देकर बुजुर्ग दंपति की घर में वापसी करवाई।
बता दें शुक्रवार बीती रात करीब दो बजे कलयुगी पुत्र और बहू ने अपने माता को प्रताड़ित करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग दंपति रात को ही बहू बेटे की शिकायत करने छह किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचे। वैदपुरा पुलिस ने बुजुर्ग की बात सुनकर तत्काल पुलिस जीप में बैठाकर दंपती को दोबारा से घर में प्रवेश करवाया। साथ ही बहू बेटे को आखिरी चेतावनी देकर चेताया। पुलिस के इस कार्य पर दंपती ने पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2 बजे रात को बुजुर्ग दम्पत्ति बारेलाल पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम कुंजपुरा थाना वैदपुरा जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष अपनी पत्नी कमला देवी उम्र करीब 75 वर्ष के साथ वैदपुरा कार्यालय पर आये और थानाध्यक्ष वैदपुरा को बताया कि उनके बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया है, तथा वह अपने ग्राम कुंजपुरा जो थाना वैदपुरा से लगभग 6 किलोमीटर दूर है वहाँ से पैदल आये हैं। थानाध्यक्ष वैदपुरा विपिन मलिक ने तुरंत बुजुर्ग दम्पत्ति को थाना कार्यालय पर सम्मान से बैठाकर खाना खिलाया गया और उसके बाद सरकारी वाहन से उन्हें बैठाकर उनके घर पर ले जाया गया है और उन्हें उनका घर दिलवाया गया।