संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय एवं एसएसपी संजय कुमार ने बढ़पुरा उदी चैक पर चलाया सघन चैकिंग अभियान
इस दौरान भैंस की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार एवं लोडरों और 28 भैंस बरामद p
लोडर का किया गया कुल 20,000/- रूपये का चालान
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी चैक पोस्ट पर ओवर लोड वाहन/खनिज सम्पदा/कानून व्यवस्था के मद्देनजर बीती रात्रि को जिलाधिकारी अवनीश राय, एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा भारी संख्या में पुलिस के साथ उदी चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया
चेकिंग के दौरान पकड़ा भैंस से लदा लोडर, पशु क्रूरता में मुकदमा दर्ज कर नौशाद खान निवासी भिण्ड म0प्र0, मोहन पुत्र निवासी ग्राम बेहट, भिण्ड म0प्र0, रंजीत कुमार, निवासी ग्राम छिमारा वैदपुरा इटावा, आकाश, निवासी सर्कटा हाउस भिण्ड म0प्र0 को किया गया गिरफ्तार
इस दौरान एडीएम अभिनव रंजन, एसपी सिटी, एसडीएम सदर विक्रम राघव, प्रभारी निरीक्षक थाना बढ़पुरा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।