रूस के पूर्वी तट पर आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र पेत्रोपावलोस्क-कामशाकी शहर में 48 किलोमीटर की गहराई में था। जिससे कामचटका रेंज के सबसे बड़े ज्वालामुखी शिवेलुच में हलचल शुरू हो गई है! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दसियों किलोमीटर दूर से भी धुआँ और बिजली दिखाई दे रही थी।