भारतीय नौसेना अधिकारियों द्वारा छात्र संवाद एवं परिचर्चा 13 व 14 अगस्त को।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में होगा छात्र हितैषी कार्यक्रम।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में मुख्य संरक्षक कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी तथा सहसंरक्षक कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल के संरक्षण में भारतीय नौसेना के अधिकारियो, छात्र छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स के बीच संवाद तथा परिचर्चा का आयोजन 13 तथा 14 अगस्त को जेसी बोस हॉल में किया जा रहा हैl संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति सदस्य डॉ मौली थॉमस, डॉ के बी अहिरवार, डॉ हिमांशु अग्रवाल तथा श्री हर्षित ताम्रकार प्रयासरत हैं l
मीडिया समिति की सदस्य श्रीमती पूजा तिवारी के मुताबिक भारतीय नौसेना के अधिकारी छात्रों से सीधा संवाद कर भारतीय नौसेना में करियर की संभावनाओं के विषय में विस्तृत चर्चा करने के साथ मोटिवेशनल व्याख्यान देंगे।।
नौसेना अधिकारी 13 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी से मुलाकात करेंगेl इसके बाद 3:30 बजे सरस्वती हॉल में एनसीसी कैडेट से संवाद कर एनसीसी के विद्यार्थियों की नौसेना में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी देंगे l तत्पश्चात 4:30 बजे गुरैया रोड स्थित विश्वविद्यालय के नवीन परिसर जाएंगे और वहां नौसेना सूचना केंद्र के लिए भूमि का चिन्हांकन करेंगेl।
आयोजन के दूसरे दिन 14 अगस्त 24 को सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय के जेसी बॉस हॉल में उद्घाटन सत्र प्रारंभ होगाl इस सत्र का शुभारंभ माननीय कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी की अध्यक्षता में प्रारंभ होगा l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैप्टन श्रीकुमार पिल्लई तथा सबलेफ्टिनेंट रुचिरा गहलौत होंगे l ।
तत्पश्चात साढ़े 10 बजे से विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर भारतीय नौसेना में करियर की संभावना, भर्ती होने के तरीके, नौसेना में करियर बनाने हेतु उचित योग्यता का आधार, भर्ती में आने वाली चुनौतियों का समाधान आदि विषय पर चर्चा होगी l इसके बाद दोपहर 12 बजे से प्रश्न - उत्तर सत्र में विद्यार्थियों की जिज्ञासा के समाधान के उद्देश्य से छात्रों के प्रश्नों के उत्तर नौसेना अधिकारियों द्वारा दिए जाएंगेl यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्र छात्राओं से इस छात्र हितैषी कार्यक्रम में उपस्थित हो कर लाभ लेने की बात कही है।।