प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार
जसवंत नगर बी आर सी में प्रशिक्षण के दौरान मैथ सीख चुके गुरुजी ,अब उन विद्यालयों में गणित सिखाएंगे ,जहां विद्यालय में वे तैनात हैं।
क्या मैथ में पारंगत गुरुजी के बच्चे भी इन विद्यालयों में पढ़ेंगे जहां गुरुजी मैथ में पारंगत होकर विद्यालय के अन्य बच्चों को पढ़ाएंगे?
जसवंत नगर। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है कि गुरुजी अब एनसीईआरटी के गणित में प्रशिक्षण प्राप्त कर,पारंगत होकर उन विद्यालयों में गणित पढ़ाएंगे, जहां उनकी तैनाती है, प्रश्न है कि क्या क्या वे अपने पालितों,अपने बच्चों को भी वही गणित उसी कक्षा में सीखाएंगे या उनके बच्चे सी बी एस ई या आई सी एस सी बाला मैथ किसी प्राइवेट स्कूल्स में सीखेंगे। अतः प्रश्न उठता है? कि क्या गुरूजी का गणित ज्ञान सिर्फ उन छात्रों के काम आयेगा जो संख्या के नाम पर शून्य या अति गरीब ,दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक या सामान्य केटेगरी के हैं?
खैर, प्रेस और समाज सेवी संगठन, गैर सरकारी संगठन, राजनितिक दल सत्ताधारी और प्रतिपक्ष को इनकी कार्य प्रणाली पर वर्ष भर नज़र बनाए रखना है और वर्ष के अंत में गुरूजी और उनके पढ़ाए बच्चों से वही सवाल पूछना होगा जिसके सम्बन्ध में गुरूजी प्रशिक्षण में ज्ञान अर्जित कर रहे हैं।
जिससे स्कूली बच्चों की सतत प्रगति का सही और शुद्ध आंकलन किया जा सके। साथ ही इनकी वार्षिक रिपोर्ट में कितने बच्चे इनके पालित और खुद के रहे और किन किन स्कूलों में उनका प्रवेश रहा,कक्षावार तैयार करना है । तब प्रशिक्षण के लाभ का वास्तविक आंकलन हो सकेगा। और प्राथमिक शिक्षा पर देश व सरकार अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी।
आम जन की आवाज।