संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
तेंदुए का आतंक: जसवंत नगर में ग्रामीणों में दहशत
जसवंतनगर : यहां ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। लगभग 8 दिन पहले आया यह तेंदुआ एक दर्जन से अधिक गांवों में घूम रहा है और रात में लोगों को डराने का काम कर रहा है।
रामतालगांव के पास बने जंगल में तेंदुए ने पशुओं पर हमला किया। एक भैंस के पेट में पंजा मारकर घायल कर दी, और एक बकरी को अपना शिकार बनाकर ले गया। रामताल निवासी बकरी मालिक रंजीत कुमार ने बताया है कि वे मंगलवार शाम को साथी हरिसिंह, विशुन दयाल, अक्षय आदि लोग पास के जंगल मे पशुओं को चारा खिला रहे थे। उसी समय एक तेंदुए ने पहले भैंस पर हमला किया तो सभी ने शोर मचाया तो वह भागने लगा लेकिन बाद में एक बकरी को उठा ले गया। बकरी स्वामी रंजीत ने बताया है कि उनकी बकरी करीब 15 हजार रुपये क़ीमत की थी और तेंदुए ने बड़ा नुकसान किया है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि वे इसके आतंक से आजाद हो सकें। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे तेंदुए के हमलों से परेशान हैं। वन विभाग की टीम को तेंदुए को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।