संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जसवंतनगर में शिव भक्ति का सैलाब
जसवंतनगर : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जसवंतनगर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों ने शिव मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया था, जो दिन भर जारी रहा।
देवों के देव महादेव पर बेल पत्र और दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक करने के लिए भोले भंडारी के भक्त बम बम भोले के जयकारे के साथ मंदिरों परिसरों पर पहुंचे। बेलपत्र के वृक्षों पर भी भोर से लोग बेलपत्र तोड़ने जमा हुए। बाजार में बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा और दूध की खूब बिक्री हुई।नगर के प्रमुख शिवालयों में रामेश्वरम शिवालय, बिलैया शिव मठ, शाला मठ, केवल शिव मंदिर, रेलवे क्रॉसिंग मठ, नगला इच्छा शिवमठ, गुलाब बाड़ी शिवालय, चूडामन शिव मंदिर, तालाब शिव मंदिर, कोठी कैस्त विश्वेशर मंदिर आदि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
कुछ शिव मंदिरों में अखंड जाप और शिवलिंग की महाआरती का आयोजन किया गया। कांवड़ियों ने विभिन्न स्थानों से जल लाकर शिव का जलाभिषेक किया। भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, दही, और गंगाजल से अभिषेक किया और पूजा-पाठ के बाद प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान पुलिस ने मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस तैनात रही। मंदिरों के आस-पास प्रसाद के स्टाल भी लगाए गए थे, जहां भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
शिव भक्तों की भीड़ और शिव मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों ने जसवंतनगर को शिवमय बना दिया। भक्तों की श्रद्धा और भक्ति ने शिवालयों में एक अद्भुत माहौल बनाया।