संवाददाता: सचिन शर्मा बदायूँ
बृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन,बृक्ष ही हमारे जीवन के सच्चे मित्र
सहसवान-हिदुस्तान उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव शाहिद खान ने सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया पौधे लगाते शाहिद खान ने कहा कि फिजूलखर्ची की जगह हमें ऐसे समाजिक कार्य करने चाहिए अपने हाथों से लगाए पौधे पेड़ का रूप धारण करके हमें ठंडी छाव देंगे बृक्ष ही हमारे जीवन के सच्चे मित्र है उन्होंने कहा कि आज बढ़ती गर्मी का कारण जंगलों का खत्म होना व सड़कों को चौड़ा करने के लिए पेड़ों की कटाई करना है अगर सड़कों पर काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा पेड़ पौधे हमें आक्सीजन देते हैं,जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है। कोरोना महामारी के समय कुदरत ने हमें बता दिया कि अगर हम कुदरत के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ेगा इसलिए पेड़ पौधों की हमें रक्षा करनी चाहिए ।