Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: प्रेमिका की बेबफाई से आहत प्रेमी ने चाकू का ताबड़तोड़ वार कर दिनदहाड़े की प्रेमिका के भाई की हत्या।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

 मनोज कुमार जसवंतनगर


प्रेमिका की बेबफाई से आहत प्रेमी ने चाकू का ताबड़तोड़ वार कर दिनदहाड़े की प्रेमिका के भाई की हत्या 

प्रेमी प्रेमिका ने पहले कर ली थी शादी, बाद में न्यायालय में बदल गयी थी ब्यान, इससे आहत था प्रेमी 

प्रेमिका का रिश्ता दूसरी जगह तय करने व ब्यान बदलने की रंजिश में कर दी प्रेमिका के भाई की हत्या 

इटावा। इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर दिन दहाड़े एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी। प्रेमी ने पहले उसके पेट में 8 बार चाकू से वार किया। इसके बाद उसका गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।


इसमें हत्यारा प्रेमी अपनी प्रेमिका के भाई के शव को घसीटता हुआ सड़क पर ले जाता दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को घसीटता हुआ लाया बाहर इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हत्या करने बाद प्रेमी शव को घसीटता हुआ दिखाई दे रहा हैं। शव को दुकान से घसीट कर लाता है और सड़क पर लाकर डाल देता है। इसके बाद लोग उसको पकड़ लेते हैं। घटना दोपहर 12:30 बजे की है। 


चाय दुकानदार उज्ज्वल पटेल ने बताया कि मृतक और हत्यारोपी एक साथ दुकान के अंदर चाय और मैगी खा पी रहे थे। चाय पीते नाश्ता करने के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक वह घायल युवक को घसीटते हुए सड़क पर ले गया। आसपास के लोगों ने हमलावर को पकड़कर जीआरपी पुलिस को सौंप दिया। पहले मैगी खाई चाय पी, फिर कर दी हत्या शनिवार करीब साढ़े 12 बजे इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन के बाहर एक चाय की दुकान पर प्रेमी नीरज मौर्या और उसकी प्रेमिका का भाई मोनू यादव दोनों बैठे थे। पहले मैगी खाई। इसके बाद दोनों ने चाय पी। एक घंटे वहां बैठे रहे। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा। गुस्से में आकर ने नीरज मौर्य ने मोनू के पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ 8 बार वार कर दिया। इसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। दुकानदार के रोकने पर वह उस पर हमलावर हो गया। इस घटना से वहां गुजर रहे सैंकड़ों राहगीरों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हत्यारे को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आलाधिकारी मौके पर और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हिरासत में मौजूद नीरज मौर्या से पूछताछ में जुटी हुई है।


हत्यारे नीरज ने शहर में तहसील चौराहे से 80 रुपये में खरीदा चाकू

हत्यारे नीरज मौर्या ने अपने प्रेमिका के भाई रोहित यादव उर्फ 'मोनू' की हत्या के लिए इटावा में तहसील चौराहे से 80 रुपये में कल शुक्रवार को एक चाकू खरीदा और कल से ही मोनू की रेकी करना शुरू कर दिया था। रोहित यादव शटरिंग का काम करता है सूत्र बताते है कि किसी अन्य नंबर से कॉल करके मोनू को शटरिंग लगवाने के लिए बुलाया गया था। और बाद में प्लान के तहत नीरज मौर्य ने घटना को अंजाम दे दिया। 

 नीरज मौर्या अपनी प्रेमिका से 5 साल से करता था प्यार, 2023 में आर्य समाज मंदिर में की शादी

मूल रूप से रामलीला चौक बरेली का रहने वाला नीरज मौर्या पुत्र नत्थू लाल मौर्या की जेल के पीछे पेड़ पौधों की नर्सरी है। और उसी के यहां प्रेमिका का पिता कमल सिंह निवासी जुगरामऊ फर्रुखाबाद रोड जे० के हॉस्पिटल के पीछे गांव का रहने वाला है। वहनीरज मौर्या की नर्सरी में कई वर्ष से काम करता था। इसलिए नीरज का घर पर आना जाना था और वही रिया (काल्पनिक नाम) से उसकी दोस्ती हो गयी जो बाद में प्यार में बदल गयी। और बाद में 2 जनवरी 2023 को दोनो ने आर्य समाज मंदिर बरेली में लव मैरिज से शादी कर ली। बाद में रिया (काल्पनिक नाम) की मां ने थाना फ्रेंड्स कालौनी में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस जांच में सच सामने आ गया तो पुलिस ने जब नीरज पर दबाब बनाया तो नीरज मौर्या हाईकोर्ट चला गया। जहां लड़की की उम्र का कोई प्रमाण नीरज के पास मौजूद नही था। जब कि घर बालों से उसके नाबालिग होने का प्रमाण दिया इससे हाईकोर्ट ने लड़की को उसकी मां बाप की सुपुर्दगी में घर भेज दिया। सूत्र यह भी बताते है कि लड़की ने हाईकोर्ट में ब्यान बदल दिए थे इससे प्रेमी आहत था। रोहित व उसके साथियों ने जून 2024 में नीरज मौर्य को पकड़कर पीटा भी था एक रंजिश की बजह यह भी बताई जा रही है। 

      बाइट एसएसपी इटावा 

 रिश्ते खत्म होने के बाद भी नीरज व रिया (काल्पनिक नाम) में फोन पर जारी थी बातचीत ?? 

हाईकोर्ट द्वारा रिया (काल्पनिक नाम) को उसके घर वालों के सुपुर्द करने पर भी रिया अलग अलग नंबर से नीरज से बात करती थी उसने नीरज को यह भी बताया कि मेरी शादी घर बालों ने दिल्ली में कर दी है और में दिल्ली में हूं। अंदेशा है कि पूरे घर मे शादी के सबसे ज्यादा खिलाफ रोहित उर्फ मोनू था जिसकी शनिवार को दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी।

एसएसपी इटावा संजय वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन में बाहर चाय की दुकान पर हत्या की सूचना प्राप्त हुई है आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। और आरोपी के विरुद्ध एनएसए की सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe