संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
"पैगम्बर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी के खिलाफ मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन"
जसवंतनगर:मुस्लिम समाज ने पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले महंत रामगिरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जाहिर की और अपनी धार्मिक भावनाओं के प्रति सम्मान की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने मॉडल तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को एक शिकायती पत्र ज्ञापन के रूप में सौंपा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मामले की त्वरित सुनवाई और कानूनी कार्रवाई की अपील की। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग क्षेत्राधिकारी से भी मिलकर समस्या की जानकारी दी।
ज्ञापन देने वालों में फ़राज़ अहमद वारसी, मो. जानिब सफवी उर्फ अरसिफ, महबूब अली, मोहम्मद फ़हीम, अब्दुल्लाह अशरफ़ी, पाक मोहम्मद, हाजी नसीम सिद्दीकी, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद जावेद, आमिर खान, आसिफ, इफ़्तख़ार फ़ारूक़ी, राशिद क़ासिम मंसूरी और सोहेल ख़ान, अल्ताफ़ आदि लोग शामिल थे। प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समाज के नेताओं ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
फोटो: एसडीएम को ज्ञापन देते व विरोध प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समाज के नेता और काली पट्टी बांधे हुए प्रदर्शनकारी"