Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

गाजीपुर: मेघबरन सिंह स्टेडियम के हॉकी खिलाड़ियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित,1-1 करोड़ का इनाम, डीएसपी बनाने का ऐलान।

 संवाददाता: अमित कुमार सिंह

मेघबरन सिंह स्टेडियम के हॉकी खिलाड़ियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित,1-1 करोड़ का इनाम, डीएसपी बनाने का ऐलान

 गाजीपुर। सैदपुर तहसील के करमपुर गांव स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज हुआ आगमन.

मेघबरन सिंह स्टेडियम में उन्होंने पेरिस ओलंपिक में देश का झंडा गाड़कर लौटे राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय को सम्मानित किया. सीएम योगी ने ललित उपाध्याय के माता-पिता और राजकुमार पाल की माँ मनराजी देवी और उनके दोनों भाई राजू पाल और जोखन पाल को भी सम्मानित किया.


राजकुमार पाल गाजीपुर के करमपुर गांव के रहने वाले हैं और वो पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के हिस्सा थे.

राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय को 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की और साथ ही राजकुमार पाल को उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी का पद देने की घोषणा भी की.

ओलंपिक में भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को यूपी सरकार 10-10 लाख रुपये देगी. सीएम योगी ने कहा कि ललित उपाध्याय के माता-पिता की साधना का नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेघबरन सिंह स्टेडियम के नवनिर्माण के लिये पांच करोड़ की सहायता दी जा रही है.सम्मान समारोह के आयोजन के लिए पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह का आभार जताया.

इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, रविन्द्र जायसवाल, ओलंपिक खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल व अन्य मौजूद रहे.


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe