Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर: मॉडल तहसील जसवंतनगर में 78 बें स्वतन्त्रता दिबस का मना जश्न।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

 मनोज कुमार जसवंतनगर



मॉडल तहसील जसवंतनगर में 78 बें स्वतन्त्रता दिबस का मना जश्न.

जसवंतनगर :तहसील में 78बें स्वतन्त्रता दिबस के अबसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार दिलीपकुमार, व नायव तहसीलदार नेहा सचान के अलाबा समस्त तहसील कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत ने झंडा रोहण किया एवं सभी लोगों ने राष्ट्रगान किया। उसके बाद सभागार में देश भक्तो क़ो याद किया गया। सभा का संचालन लेखपाल मनीश दुबे द्वारा किया गया सभी बक्ताओं ने अपने अपने हिसाब से आजादी पर विचार प्रकट किये।

नायब तहसीलदार नेहा सचान ने कर्तव्य गीत गाकर तालियां बटोरी,तहसीलदार दिलीपकुमार ने अपने अधिनस्तों से कहा कि हमको अपना सरकारी काम पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करना चाहिए। हमको किसी की स्वतन्त्रता में बाधा नहीं बनना चाहिए।तहसील में आये हुए फरयादियों की बात हमको पूरे मनोयोग से सुनना चाहिए।
तभी सच्ची आजादी होगी उपजिलाधिकारी ने अपने अध्यक्षीयभाषण में देश के बीर सपूतों के बलिदान क़ो याद कर देश के प्रति बफादार रहने के लिए प्रेरित किया।कहा हर आदमी अपनी जगह पूरी निष्ठां एवं ईमानदारी से काम करे तो देश अपने आप सुधर जायेगा।हमें अपने कर्तव्यों क़ो कभी नहीं भूलना है।कार्यक्रम में तहसील कर्मचारियों क़ो उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe