यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक।
इस दौरान यूपी के लिए ये निर्णय लिए गए👇
▪️ जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सपोर्ट हब की स्थापना की जाएगी।
▪️ कृषि और सहायक सेक्टरों का कायाकल्प करेगी यूपी एग्रीस परियोजना।
▪️ पूर्वांचल के 21 और बुंदेलखंड के 07 जिलों के लिए होगी नई पहल।
▪️ विश्वबैंक के सहयोग से शुरू होने वाली है 4000 करोड़ रुपए की नई परियोजना।
▪️ 10 लाख किसानों को प्रत्यक्ष सहायता मिलेगी, 30 प्रतिशत महिला किसान होंगी, 1 लाख से अधिक मछुआरे परिवारों को मिलेगी सहायता।
▪️ 500 किसानों को सर्वोत्तम कृषि तकनीकी देखने के लिए विदेश भ्रमण भी कराया जाएगा।