संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
स्कूली बच्चों ने पुलिस अंकलों को राखी बांधकर उनके सेवा भाव और समर्पण को सलाम किया
जसवंतनगर: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने थाना परिषद पहुंचकर पुलिसकर्मियों के साथ अनोखा और प्यारा त्योहार मनाया। बच्चों ने पुलिस अंकलों को राखी बांधकर उनके सेवा भाव और समर्पण को सलाम किया और उन्हें अपना "रक्षा कवच" बनाया।
पुलिसकर्मी भी बच्चों के प्यार और स्नेह से गदगद हो गए और उन्होंने बच्चों को गले लगाकर आशीर्वाद दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बच्चों को राखी बांधने पर उपहार देकर रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा का प्रतीक है।बच्चों ने पुलिसकर्मियों के साथ खुशियों के साथ रक्षाबंधन मनाया और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाया, इस दौरान उपस्थित लोग बच्चों के साथ पुलिसकर्मियों के प्यार और स्नेह को देखकर भाव-विभोर हो गए। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल दीक्षित ने भी इस पवित्र त्योहार की जानकारी देकर सभी को बधाइयां दीं और कहा कि यह त्योहार हमें एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की याद दिलाता है। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ अनीता सिंह, अक्षरा, मानसी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।