संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
जिलाधिकारी ने सब-रजिस्ट्रार व डूडा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, संदिग्ध लोगों के मिलने पर लगाई फटकार, बाहरी संदिग्ध लोगों से की पूछतांछ
यूपी के फतेहपुर में सब- रजिस्ट्रार कार्यालय व जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय (डूडा) की मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक टीम के साथ औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी के अचानक कार्यालय पहुंचने से वहां पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच में हड़कंप मच गया तथा बाहरी लोग जो वहां पर मौजूद थे भागते हुए नजर आए। डीएम ने मौके पर कुछ संदिग्ध लोगों के मिलने पर कड़ाई से पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले किया।
सोमवार को जिलाधिकारी सी. इंदुमती, एडीएम प्रशासन अवनीश त्रिपाठी, एडीएम वित्त विनय पाठक, एसडीएम सदर के साथ अचानक सब रजिस्ट्रार कार्यालय व जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय पहुँच गयी।जिलाधिकारी के अचानक पहुचने से अधिकारियों कर्मचारियों के बीच में हड़कंप मच गया। वही उक्त दोनों कार्यालयों के अंदर मौजूद कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले किया। इस दौरान डीएम के सख्त तेवर देखते हुए कई लोग भागते भी नजर आए।
जिलाधिकारी ने सब- रजिस्ट्रार कार्यालय के माल खाना में पुराने दस्तावेज को चेक किया। बैनामा कराने आये लोगों से पूछताछ किया और कार्यालय में कुछ संदिग्ध लोगों के मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर पकड़ कर जहां फटकार लगाई। वही कुछ लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले पूछताछ के लिए भेज दिया। जिलाधिकारी ने परिसर पर गंदगी मिलने पर सब-रजिस्ट्रार को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए बाहरी लोगों के मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त हिदायत भी दी।
सब- रजिस्ट्रार आफिस का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी पास में बने डूडा, सर्व शिक्षा अभियान डीईपीओ शिक्षा कार्यालय पहुची और फाइलों को चेक किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवास देने के मामले में पात्र लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
एडीएम अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि लगातार सब- रजिस्ट्रार कार्यालय की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया है। कुछ संदिग्ध लोग मौके पर मिले थे, जिनको पूछताछ के बाद जाने दिया गया है
सोमवार को डीएम ने किन-किन विभागों में मारा छापा, और क्या हुई कार्यवाही जानने के लिए इस खबर को अवश्य पढ़ें
फतेहपुर। सोमवार को जिलाधिकारी सी० इंदुमती ने कलेक्ट्रेट स्थित रिकार्ड रूम रजिस्ट्रार कार्यालय एस०ओ०सी० कार्यालय उप निबंधक कार्यालय डूडा कार्यालय नगर पालिका परिषद सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया, के दौरान रिकार्ड रूम के अन्दर अधिवक्ताओं व बाहरी व्यक्तियों के पाए जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की तथा आर०आर०के० दिनेश सोनी व ए०आर०के० सुभाष त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री अविनाश त्रिपाठी को इन दोनो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं तीन बाहरी व्यक्तियों लवलेश पुत्र रूद्रपाल, निवासी हरिहरगंज , आशुतोष पुत्र रामसागर निवासी पटेल नगर एवं अभिषेक पुत्र रामसागर निवासी पटेल नगर अवैध रूप से पाए गए, लवलेश एवं अभिषेक फोटोकॉपी मशीन के पास गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ करते हुए तथा आशुतोष द्वारा नकल बनाए जाने हेतु गोपनीय अभिलेखों एवं नकल रजिस्टर पर भी छेड़छाड़ करते हुए पाया गया, जिस पर एफ०आई०आर० दर्ज कराने के निर्देश दिए साथ ही अरेंजर खागा पर भी विभागीय कार्यवाही करने को कहा। बिंदकी तहसील से संबद्ध चपरासी राजेश के साथ बाहरी व्यक्ति बड़कू भी पाया गया इन दोनो पर भी कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम के सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच की एवं सभी पत्रावलियों के रख रखाव को देखा। अपर उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि महत्वपूर्ण सरकारी पत्रावलियों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो तथा कोई भी बाहरी व्यक्ति रिकार्ड रूम में अन्दर न घुसने पाए।
इसके पश्चात उन्होंने एआईजी स्टांप व चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण किया के दौरान सभी पटल सहायकों से परिचय व कार्य की जानकारी ली और आज हुई रजिस्ट्रियो को भी देखा। तथा निर्देशित किया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से कार्यालय में न बैठे और पटल सहायक अपने पटल पर समय से बैठकर पारदर्शिता के साथ कार्य करे।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों से उनके कार्य के बारे में जानकारी की साथ ही सर्वेयर पद के कर्मचारी गैर जनपद के कार्य करते हुए पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने सर्वेयर पद पर तैनाती की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में बिना अनुमति के बाहरी व्यक्ति न प्रवेश करने पाए साथ ही प्राइवेट लोगो से कार्य न कराए। सभी पटल सहायक अपने कार्यों को जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से करे।
नगर पालिका परिषद सदर के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सफाई जल कल, कर अनुभाग, प्रकाश अनुभाग, पीएम स्वनिधि अनुभाग आदि को देखा साथ ही मौके पर उपस्थित आवेदकों से जानकारी किया कि कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है या नहीं, जिस पर पीएम स्वानिधि के आवेदक ने बताया कि पटल सहायक तौसीफ हमारा कार्य नहीं कर रहे है, जिलाधिकारी ने स्वयं पटल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करायी, जिसमे आवेदक का आधार मोबाइल नम्बर से लिंक न होने के कारण ओटीपी प्राप्त नहीं हो पाया। उन्होंने आवेदक से कहा कि अपना मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक करा ले ताकि योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों यथा-रामगोपाल पाण्डेय, अजहर हुसैन, विजय कुमार, राजेश कुमार गौड़, इरफान अली सिद्दीकी का स्पष्टीकरण लेते हुए वेतन रोकने के निर्देश संबंधित को दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अपर उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी सहित संबंधित उपस्थित रहे।