संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर से 1 किलोमीटर दूर सड़क पर उसकी लाश पड़ी मिली है। भाई-भाभी और मासूम भतीजी की हत्या के आरोप में वह जेल काट चुका था। 10 साल पहले मृतक के सगे भाई-भाभी और भतीजी की हत्या हुई थी।
साढ़े 4 बीघा जमीन के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। ऐसे में परिवार के लोगों पर ही हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला ऊसराहार थाना क्षेत्र के इकघरा गांव का है।
हिस्ट्रीशीटर का लड़कागांव निवासी जयराम (52) पुत्र हुकुम सिंह निवासी इकघरा ऊसराहार की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जयराम अपने घर से साइकिल लेकर किसी काम से जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसके पेट में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करके वे फरार हो गए।
घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा गांव के लोगों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की पहचान जयराम के रूप की। इसके बाद मौके पर पहुंची ऊसराहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
उधार पैसे लेने के लिए घर से निकला था
यह वह साइकिल है जिसे लेकर निकला था हिस्ट्रीशीटरमृतक के बेटे आकाश ने बताया कि पापा सुबह एक व्यक्ति से उधारी के रुपए लेने घर से निकले थे। लेकिन गांव के लोगों ने उनकी हत्या की सूचना दी। कई बार मेरे परिवार के लोग उनके पीछे घेराबंदी कर चुके थे। जिसमें मेरे ताऊ के दामाद और उनके साथी थे। पापा की उन्हीं लोगों ने हत्या की है। पापा, ताऊ, ताई और उनकी बेटी की हत्या का आरोप अपने ऊपर लेकर जेल चले गए थे।
5 साल पहले जेल से बाहर आया था
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर जयराम की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 2014 में इसके ऊपर अपने भाई भाभी उसकी बेटी की हत्या का आरोप था।
एसएसपी इटावा2019 में मृतक जयराम जेल से छूटकर आया था और न्यायालय से दोष मुक्त हो गया था। ऐसा बताया जा रहा कि उसके पेट में गोलियों से निशान हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही से पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।