संवाददाता: वरुण कामदार
धरा के श्रृंगार पेड़ है जीवन के आधार पेड़ है इसलिये क्षेत्रीय जनता , मवेशी व पौधो को पानी की व्यवस्था ईआरसीपी अन्तर्गत अधिक से अधिक बांधो को जुडवाया जाएगा : विधायक मीणा
रामगढ पचवारा । उपखंड के ग्राम पंचायत हेमल्यावाला के चांदावास गांव में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम बालाजी वाटिका में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें पंचायत समिति प्रधान डॉ. कौशल्या मीना ने वृक्षो की मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की वृक्ष हमे प्राकृतिक ऑक्सीजन देते है जो इंसान के स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है
अतः हर व्यक्ति अपने आस-पास कम से कम 10 वृक्ष लगाकर उनकी देख रेख करे तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पौधों को पानी की आवश्यकता रहेगी। जिस पर प्रधान पंचायत कौशल्या मीणा ने विधायक मीणा को अवगत कराया की ब्लॉक रामगढ पचवारा में पानी की विकट समस्या है तथा सूखाग्रस्त एरिया है जहां पीने के लिये पानी टैंकरो से सप्लाई किया जाता है वहां पौधो
जिसमें पंचायत समिति प्रधान डॉ. कौशल्या मीना ने वृक्षो की मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की वृक्ष हमे प्राकृतिक ऑक्सीजन देते है जो इंसान के स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है
अतः हर व्यक्ति अपने आस-पास कम से कम 10 वृक्ष लगाकर उनकी देख रेख करे तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पौधों को पानी की आवश्यकता रहेगी। जिस पर प्रधान पंचायत कौशल्या मीणा ने विधायक मीणा को अवगत कराया की ब्लॉक रामगढ पचवारा में पानी की विकट समस्या है तथा सूखाग्रस्त एरिया है जहां पीने के लिये पानी टैंकरो से सप्लाई किया जाता है वहां पौधो
को आवश्यकतानुसार पानी देने के लिये बांध बनवाकर ईआरसीपी से जोडा जावे।
जिससे जल स्तर बढे तथा क्षेत्रीय जनता मवेशी व पौधो को पानी मुहैया हो सके। विधायक रामबिलास मीणा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की "धरा के श्रृंगार पेड़ है जीवन के आधार पेड़ है" इसलिये क्षेत्रीय जनता मवेशी व पौधो को पानी की व्यवस्था ईआरसीपी अन्तर्गत अधिक से अधिक बांधो को जुडवाया जाकर समस्या का
जिससे जल स्तर बढे तथा क्षेत्रीय जनता मवेशी व पौधो को पानी मुहैया हो सके। विधायक रामबिलास मीणा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की "धरा के श्रृंगार पेड़ है जीवन के आधार पेड़ है" इसलिये क्षेत्रीय जनता मवेशी व पौधो को पानी की व्यवस्था ईआरसीपी अन्तर्गत अधिक से अधिक बांधो को जुडवाया जाकर समस्या का
समाधान किया जायेगा और पेयजल व्यवस्था को लेकर जल जीवन मिशन योजन्तर्गत घर-घर नल लगाकर सप्लाई की जायेगी तथा आम जनो द्वारा बताई गई समस्त समस्याओ का
समाधान 5 साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले करवा दिया जायेगा।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीना, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा,
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीना, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा,
सरपंच लल्ली देवी मीना, पंचायत समिति सदस्य हरबाई मीना, जिला
परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश मीना, समाजसेवी हजारी लाल आभानेरी सहित आदि ग्रामीण व अन्य विभागीय
अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।