Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद संस्था द्वारा पत्रकार एवं समाजसेवी के निधन पर शोक सभा मे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

 संवाददाता: एम एल त्रिपाठी 

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद संस्था द्वारा पत्रकार एवं समाजसेवी के निधन पर शोक सभा मे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

लखनऊ ।तेलीबाग सेनानी बिहार रायबरेली रोड स्थित ए पी एस हॉल में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अनिल राज के निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया जिसका आयोजन भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह की मौजूदगी में संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियो के साथ-साथ लखनऊ के तमाम जाने-माने प्रतिष्ठित समाजसेवियों ,पत्रकारों, आरटीआई एक्टिविस्ट , अधिवक्ताओं ,सहित सैकड़ो की संख्या में प्रतिष्ठित सम्भ्रान्त जन शोक सभा के कार्यक्रम में उपस्थित रहे दिवंगत पत्रकार एवं समाजसेवी अनिल राज का लम्बी बीमारी के चलते इलाज के दौरान 16 अगस्त को मृत्यु हो गई ,जिसके बाद पत्रकार जगत में शोक की लहर हो गयी , मृत्यु की खबर सुनते ही लखनऊ के सभी जान पहचान वाले वाले रिश्तेदार हक्का-बक्का रह गए क्योंकि दिवंगत पत्रकार व समाजसेवी अनिल राज ने अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया


हमेशा पत्रकारों व सामाजिक हित के लिए सभी की मदद करते रहे और सभी के बीच बड़े पैमाने पर लोकप्रियता भी हासिल की भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद बैनर तले जब शोक सभा का ऐलान सोशल मीडिया पर द्वारा किया गया तो राजधानी लखनऊ के कोने-कोने से जैन सैलाब शोकसभा में शामिल होने पहुंचा सभी सम्भ्रान्त जनो ने दिवंगत पत्रकार अनिल राज की तस्वीर पर माला पहना कर दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ पुष्प अर्पित किए और दिवंगत पत्रकार की पुण्य आत्मा की शाँति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा और प्रार्थना की श्री हरि अनिल राज को अपने चरणों में स्थान दें कार्यक्रम के अंत में संस्था के भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने उपस्थित सभी प्रतिष्ठित सम्भ्रांत जनों से हाथ जोड़कर दिवंगत पत्रकार अनिलराज के परिवार को यथासंभव मदद एवं सहयोग की बात कही

जिसमें उपस्थित सभी संभ्रांतजनो सहमती जताई कार्यक्रम में , वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बहादुर सिंह ,दयाशंकर शास्त्री, ज्ञान अग्निहोत्री ,अनुपम सक्सेना ,संदीप पाण्डेय,अतुल तिवारी ,मुन्नू लाल त्रिपाठी ,संजय आजाद ,राहुल त्रिपाठी,श्याम त्रिपाठी , सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल से सत्यदेव राजपूत, कृष्ण सिंह, दीपक सैनी, रितेश मेहरा ,नुरुल हुदा ,वरिष्ठ समाजसेवियों में शौकत अली ,राकेश दीक्षित, मोहन कुमार ,बंसी शुक्ला, मोहम्मद रिजवान, राकेश चौहान, मुकेश बाजपेई ,पप्पू पाण्डेय सहित तमाम प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe