संवाददाता: राम मालवीय
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया नगर के प्राचीन मंदिरों को सजाया गया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व नगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें नगर के प्राचीन मंदिरों में भव्य रुप से सजाया गया आज सुबह से ही मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री राधा कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया ओर विशेष पूजा अर्चना की गई वहीं रात में,12 बजे श्री कृष्ण जन्म होते ही भगवान की आरती और प्रसाद वितरण किया जायेगा तो वहीं नगर में गोकुल धाम कालोनी में नव निर्मित राधा कृष्ण मंदिर में मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है
जिसमें आज श्री राधा कृष्ण मंच के तत्वाधान में आयोजित शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई जिसमें गाजे बाजे डीजे के साथ शामिल भक्त झूमते नजर आए तो वहीं शोभायात्रा का नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया तो वहीं शोभायात्रा में भगवान की मूर्तियां रथ में रखकर नगर भ्रमण कराया गया. रथ में विराजमान भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड उमड़ पड़ी. आज रात में 12 बजे नव निर्मित मन्दिर में भगवान श्री राधा कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की जायेगी ।
शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सुनीता अर्जुन मालवीय अध्यक्ष नगर परिषद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ,महिला बच्चे शामिल हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री राधा कृष्ण मंच के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव(रिंकू) ओर उनकी समिति ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों,जनप्रतिनिधियों साहित नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।