संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
नगर में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां घरों में बच्चों को सजाकर बनाए गए कृष्ण राधा स्वरूप ने लोगों का मन मोह लिया वहीं मंदिरों में मनमोहक झाकिया सजाई गईं।सोमवार की आधी रात को जब नंदलाल प्रकट हुए तो उत्सव हुआ और नगरवासी नंद घर आनंद भाइयों जय कन्हैया लाल की धुन पर मंत्र मुग्ध हो गए।
रामेश्वरम मंदिर रामलीला तिराहाइस बार लोगों ने जन्माष्टमी की तैयारी बड़े धूमधाम से की जिसका असर नगर के बाजारों में भीड़भाड़ के रूप में देखा गया जहां महिलाओं और बच्चों ने नन्हे कान्हा के लिए खूब खरीदारी की वहीं घरों पर महिलाओं द्वारा घर के छोटे बच्चों को कृष्ण और राधा स्वरुप में खूब श्रंगार कर सजाया और घर-घर में कान्हा के जन्म की बधाइयां गाई गईं।
सिसहाट 👆वहीं बहिनों ने अपने छोटे भाइयों को अपने कान्हा स्वरूप में सजाकर कृष्ण जन्मोत्सव को मनमोहक तरीके से मनाया. नगर में कई जगह लड्डू गोपाल की झांकी भी सजाई गई मान्यता के अनुसार रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म होता है जिस कारण क्षेत्र में उत्सव मनाया गया और फूलों से व लाइटों से नगर व घरों की सजावट की गई। कैला देवी मंदिर
बताते चलें कि थाना जसवंतनगर मे मंदिर परिसर क़ो खूब आकर्षक ढंग से सजाया गया था. और भजन कीर्तन का प्रोग्राम भी रखा गया था.ग्रामीण क्षेत्र के साथ नगर के प्राचीन बिलैया मठ केला देवी नरसिंह मंदिर रामलीला तिराहा समीप शिव मंदिर,केस्त शाला मंदिर, अहीर टोला शाला मंदिर अहीर टोला शाला मंदिर 👆
खटखटा बाबा मंदिर के साथ सिसहाट गांव मे जनसहयोग से भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गईं,और प्रसाद का बितरण हुआ.जिसमें राजीव यादव वरिष्ठ सभासद, हेमू शाक्य सभासद प्रतिनिधि, राम खिलाड़ी यादव, संजय यादव, श्री प्रकाश, कमल प्रकाश, सहवीर,, केपी यादव, ब्रजेश यादव, बबलू यादव,, रवियादव, संजीब यादव, जोजी यादव, सैलम सिंह यादव, ज्ञानेश यादव, आशीष, पवन आदि उपस्थित रहे.,
थाना जसवंतनगरइसके अलाबा हर घर और देवालयों और सभी मंदिरों में झांकी सजाई गई और यहां पर शाम से ही भजन कीर्तन शुरू हो गया रात 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्म के साथ बधाई गीत गाए गए घंटा घड़ियाल शंख मृदंग बजाकर भगवान का स्वागत किया गया इसके बाद सोहर गीत गाए गए फिर उसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया जन्मोत्सव के दौरान पूरे क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्म का भव्य उत्सव बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया और आकर्षक सजावट कर झांकियां सजाई गई.