Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

रामागुंडम: जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की जाए....जिलाधिकारी कोया श्री हर्ष।

 संवाददाता: नल्लापू .तिरुपति,9701617770


  जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की जाए....जिलाधिकारी कोया श्री हर्ष.

जिलाधिकारी ने एनटीपीसी जमीन अधिग्रहण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.

 जिला कलेक्टर कोया श्री हर्ष ने संबंधित अधिकारियों को एनटीपीसी में तेलंगाना पावर प्लांट के ऐश डाइक स्टेज 2 के निर्माण के लिए आवश्यक जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया है। 

 शुक्रवार को समाहरणालय में एनटीपीसी जमीन अधिग्रहण को लेकर कोया जिलाधिकारी श्री हर्ष ने अपर समाहर्ता जीवी श्याम प्रसाद लाल के साथ संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. 

 इस अवसर पर जिलाधिकारी कोया श्री हर्ष ने संबोधित किया.

   कलेक्टर ने अंतरगाम मंडल के मुगल पहाड़ गांव में तेलंगाना पावर प्लांट स्टेज 2 ऐश डाइक के निर्माण के लिए आवश्यक 600 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए जमीन अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत एक अधिसूचना जारी करने का सुझाव दिया। 


 कलेक्टर ने कहा कि स्थलाकृतिक एवं भू-तकनीकी सर्वेक्षण एनटीपीसी से कराया जाये। कलेक्टर ने हमारे जिले में एनटीपीसी द्वारा अब तक अर्जित 9543 एकड़ जमीन के म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. 

  इस बैठक में पेद्दापल्ली आरडीओ बी. गंगैया, सहायक निदेशक सर्वेक्षण जमीन अभिलेख श्रीनिवासुलु, संबंधित अधिकारी और अन्य लोगों ने भाग लिया।

पेद्दापल्ली जिला कलेक्टर कोया श्री हर्षा.

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe