Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा: 20,000/- रूपये इनामिया वाँछित इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


डेढ़ करोड़ रूपयों का गबन करने वाले 20,000/- रूपये के इनामिया वाँछित अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना सिविल लाइन एवं अपराध शाखा टीम द्वारा संयुक्त रूप से की कार्यवाही


 दिनांक 24.05.2024 को डा0 अजय कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता डायरेक्टर शिवम ग्लोबल हॉस्पीटल प्राइवेट लिमिटेड थाना सिविल लाइन जनपद इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन पर सूचना दी गयी कि उसके हॉस्पीटल के डिस्पैंसरी कम्प्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारी सतीश कुमार यादव जो पिछले 20 वर्षों से उसके हॉस्पीटल पर कार्य कर रहा है वह दैनिक आय-व्यय के विवरण की एन्ट्री करके पैसा भीखम सिंह को दे देता है एवं भीखम सिंह द्वारा पैसा जमा करा दिया जाता है । 

 दिनांक 23.04.2024 को एक बिल को अचानक चैक करने पर पाया गया कि सतीश यादव द्वारा बिल 2210/- रूपये का कूटरचित बिल दर्शाया गया जबकि बिल का वास्तविक मूल्य 4350/- रूपये था इसी के उपरान्त शेष बिल चैक किये गये तो उन सभी बिलों में हेरफेर पाया गया ।


इससे यह पता चला कि सतीश कुमार यादव ग्राहक से पूरे पैसे लेता था परन्तु कूटरचित सेल समरी में कम राशि दर्शाकर कैशियर को कम पैसे देता था । इस तरह से सतीश यादव द्वारा धोखाधड़ी एवं नकली कूटरचित समरी बिल बनाकर लगभग डेढ़ करोड़ रूपयों का गबन किया गया ।

सूचना पर सतीश कुमार यादव को अम्बेडकर तिराहे के पास से समय करीब 16.15 बजे गिरफ्तार किया गया ।

      बाइट एसएसपी इटावा 


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe