Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ा, आर्मी बोली- अंतरिम सरकार बनाएंगे।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी 

बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ा, आर्मी बोली- अंतरिम सरकार बनाएंगे

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें. इस बीच राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है।

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं. बांग्लादेश मे क्या चल रहा है, जानिए अपडेट..

दोपहर बाद 3ः29 बजेः आर्मी चीफ बोले- आपकी मांगें हम पूरी करेंगे. तोड़ फोड़ से दूर रहिये. आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है।

दोपहर बाद 3ः25 बजेः बांग्लादेश में सेना बनाएगी अंतरिम सरकार

दोपहर बाद 3ः20 बजेः बंगबंधु की प्रतिमा पर चला हथौड़ा

दोपहर बाद 3ः17 बजेः शेख हसीना ने देश छोड़ा

दोपहर बाद 3ः14 बजेः बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना ने दिया इस्तीफा

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें. मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.।


बांग्लादेश के कानून मंत्री अनिसुल हक का कहना है कि देश में स्थिति उथल-पुथल भरी है. मुझे नहीं पता कि मेरा क्या हो रहा है. इस बीच राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है. इससे पहले सत्तारूढ़ अवामी लीग और मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सेना हेडक्वार्टर में बड़ी बैठक हो रही है.

बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान थोड़ी देर में देश को संबोधित कर सकते हैं. इससे पहले देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए थे. वहीं, एक दिन पहले रविवार को हुई हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इनमें 19 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

बांग्लादेश के हालात ठीक वैसे ही बनते जा रहे हैं, जैसे कुछ समय पहले पाकिस्तान के थे. पाकिस्तान की तरह ही अंदरूनी कलह से जूझ रहे बांग्लादेश में लॉन्ग मार्च का आह्वान किया था. छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की.


छात्रों का ढाका तक लॉन्ग मार्च क्यों?

बांग्लादेश में छात्र प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए देशव्यापी कर्फ्यू को धता बताते हुए सोमवार को राजधानी ढाका तक लॉन्ग मार्च के लिए जुटे हैं. एंटी डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट ने सोमवार को एक दिन के लॉन्ग मार्च का आह्वान किया था. इस लॉन्ग मार्च के मद्देनजर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और बख्तरबंद गाड़ियों को सड़कों पर गश्ती करते देखा जा सकता है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe