संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
मॉडल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस: एसडीएम और सीओ ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
जसवंतनगर:मॉडल तहसील सभागार में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम कुमार सत्यम जीत और सीओ नागेंद्र चौबे ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का प्रयास किया। इस दौरान 6 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
बाकी 4 समस्याओं में पंचायत धनुआ के मौजा मडेला निवासी मुन्ना लाल ने शिकायत दर्ज कराई कि दबंगों ने उनके खेत पर कब्जा किया है और कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है। इसी प्रकार, ग्राम तुलाराम निवासी अहिवरन ने शिकायत की कि दबंगों ने उनके खेत की मेड पर बल्ली गाड़कर कटीले तार लगा दिए हैं।
नगला हीरे निवासी राम विलास ने बताया कि दबंगों ने उनके प्लाट पर कब्जा कर लिया है, जबकि ग्राम कुंजपुर निवासी विक्रम सिंह ने अपने सहखातेदार पर खेत पर कब्जा किये जाने की शिकायत कर कब्जा मुक्त की गुहार लगाई है।
एसडीएम और सीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार स्नेहा सचान आदि लोग मौजूद रहे।