संवाददाता: नीमच मिश्रीलाल पाटीदार
स्वच्छ भारत अभियान 2024 के तहत सीएमओ रितेश पाटीदार एवं नगर परिषद मानासा के समस्त कर्मचारी ने जनता से की अपिल
मनासा नगर परिषद सीएमओ रितेशकुमार पाटीदार कर्मचारियों के साथ नगर में निकले और सड़क पर कचरा फैलाने वाले कई दूकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई । इस दौरान हाथ ठेला और किराना व्यवसाई से पॉलिथिन भी जब्त की गई। शाम करीब 5 बजे नगर परिषद सीएमओ रितेश कुमार पाटीदार और परिषद अमला मंदसौर नाके पहुंचे। जहा बालू होटल के बाहर कचरा बिखरा पड़ा था चाय के डीस्पोजल भी सड़क पर उड़ रहे थे। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और दूकान मालिक को फटकार लगाते हुए नीयमानुसार चालानी कार्रवाई की गई। सीएमओ पाटीदार ने कहा ग्राहक चाय पीकर जाते है और खुले में डिस्पोजल डालते है तो यह आपकी जिम्मेदारी है आप उन्हे समझाएं कचरा डस्टबिन में ही डालें । कार्रवाई के दौरान अधिकांश दूकानदारों ने डस्टबीन नहीं रखे थे । इस पर सीएमओ पाटीदार ने समझाइस देते कहा आप डस्टबिन लगाए और जनता को डस्टबिन में कचरा डालने के लिए प्रेरित करें ।
उन्होने कहा नगर साफ स्वच्छ बना रहे यह हम सभी की जिम्मेदारी है कचरा गाड़ी आपकी दूकान तक पहुंच रही है।आप डस्टबीन का कचरा वाहन में ही डाले। सब्जी ठेला विक्रेता पॉलीथीन का उपयोग कर रहे थे। उनकी पॉलिथिन जब्त कर उन्हें कपड़ा थैली उपयोग करने की बात कही। हाथ ठेले पर सब्जी लेने आने वाले ओर विक्रेताओं से भी संवाद किया उनसे आग्रह किया आप घर से कपड़े का बैग अथवा झोला साथ में लेकर आवे | आपके अपने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं ये बाते कहते हुए आम जनता से भी अपील की
। सीएमओ पाटीदार ने बताया अभी प्रतिकात्कम रूप में कार्रवाई कर दूकानदारों को समझाइस दी गई है। इसके बाद भी कोई नहीं मानता और प्लास्टिक थैली का उपयोग किया जाता एवं दूकान के बाहर कचरा बिखरा पड़ा मिला तो शासन के पुरे नियमो के अनुसार दोशियो पर चालानी कार्रवाई की जाएगी ।