संवाददाता - पंकज तिवारी
9 से 11 नवंबर तक चित्रकूट में होगा अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन
प्रांतीय पदाधिकारी ने स्थानीय शिक्षक नेताओं के साथ बैठक कर सम्मेलन आयोजन की बनाई रणनीति
चित्रकूट - उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन का तीन दिवसीय दशम प्रादेशिक अधिवेशन चित्रकूट में जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य राज्य विश्वविद्यालय में 9 , 10 व 11 नवंबर को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रदेश भर के लगभग 300 बुजुर्ग शिक्षक एवं शिक्षाविद माध्यमिक शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए विचार मंथन कर अपने अनुभव साझा करेंगे। विशिष्ट शिक्षाविद के रूप में दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय व महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर भरत मिश्रा भी रहेंगे। अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात साहित्यकार एवं कथा लेखिका डॉक्टर नीरजा माधव करेंगी, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कोषागार के निदेशक एवं विशेष सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन नीलरतन होंगे। यह अधिवेशन पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के संरक्षण में आयोजित होगा।
अधिवेशन में 65 से 90 वर्ष तक के अवकाश प्राप्त 300 गुरुजन प्रदेश भर से चित्रकूट आएंगे । उक्त जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री राजकुमार बाजपेई व अधिवेशन के प्रधान संयोजक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन स्मृति शेष संगठन के संरक्षक हरिनारायण सिंह आजमगढ़, रामतीर्थ उपाध्याय आजमगढ़ राजाराम पांडेय चित्रकूट अवधेश सिंह गौर फर्रुखाबाद करुणा शंकर शुक्ला पीलीभीत शिव शंकर लाल शर्मा तेज नारायण पांडेय लखनऊ को समर्पित है। इस अवसर पर इन सभी दिव्य आत्माओं के परिजनों को इन्हीं के नाम से स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा।। सम्मेलन में एक स्मृति पुंज स्मारिका का विमोचन भी होगा। इसके अलावा ऐसे छह शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा , जिनकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं इनमें फर्रुखाबाद के ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री कन्नौज के कौशल किशोर त्रिपाठी रायबरेली के शत्रुघ्न सिंह बांदा के डॉक्टर हरिओम शुक्ला आजमगढ़ के राम जपित सिंह औरैया के रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर शामिल हैं। सम्मेलन के संयोजक केशव कुमार माथुर वसई संयोजक प्रताप नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि 9 नवंबर को प्रांतीय अधिवेशन में संगठन की परिचर्चा होगी और माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए भी विचार मंथन किया जाएगा , 10 नवंबर को सम्मेलन में आए हुए सभी अवकाश प्राप्त गुरुजनों को चित्रकूट धार्मिक व प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन कराया जाएगा 10 नवंबर को ही शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक कभी सम्मेलन होगा इसके बाद 11 नवंबर को तीन दिवसीय अधिवेशन का विधवत समापन होगा इसके पहले सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक संगठन की महामंत्री का प्रतिवेदन पढ़ा जाएगा और 2:00 बजे समापन सत्र होगा।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के पिता स्मृति शेष हरि नारायण सिंह की पुण्य स्मृति में यह प्रादेशिक तीन दिवसीय अधिवेशन चित्रकूट में आयोजित किया जा रहा है , जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं । तैयारियों को लेकर स्थानीय शिक्षक नेताओं के साथ प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक भी हो गई जिसमें अधिवेशन को सफलतापूर्वक आयोजित करने की रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र, केशव कुमार माथुर ,प्रताप नारायण श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद यादव ,धीरेंद्र मिश्रा ,निर्मलेंद्र पांडेय बृजेंद्र श्रीमाली, नाथूराम गुप्त ,प्रताप नारायण सिंह रमेश चंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।