Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चित्रकूट: कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

 संवाददाता: पंकज तिवारी


चित्रकूट : कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक हुई संपन्न

चित्रकूट : जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0 की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।


आपको बता दे कि सोमवार को जिलाधिकारी ने एससी/ एसटी एक्ट, पास्को एक्ट, आयुध अधिनियम, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, आईपीसी धारा, सत्र न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, अन्य अधिनियम, सम्मन तामिल, गवाहों की उपस्थिति, जमानत, टापटेन अपराधों, सड़क सुरक्षा, अबैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी, ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही, अबैध शराब पर प्रतिबंध, गैंगस्टर, वैध ऑटो स्टैंड, गौवंश तस्करी, महिला संबंधित विशेष समीक्षा आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि महिला संबंधी मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने तामिला के संबंध में सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया कि गवाहों को न्यायालय में भेजते रहें जिससे कि अधिक से अधिक इसका निस्तारण होता रहे उन्होंने कहा कि आप लोगों को सरकार पेट्रोल का पैसा देती है आप लोग अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे जिससे दहशत बनी रहेगी यह सुनिश्चित कराए, उन्होंने आर्ट आर्म्स एक्ट के संबंध में कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि प्राथमिकता के आधार पर गवाहों को बुलाएं। 

उन्होंने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की टीम गठित करके बिना परमिट वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कराकर चालान कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आर्म्स एक्ट के मामलों पर पुलिस की गवाही सुनिश्चित कराई जाए अगर कहीं पर कोई समस्या हो तो अवगत कराए उसका निस्तारण कराया जाएगा आप लोगों को जो सूची भेजी गई है उसमें सभी गवाही कराकर प्रत्येक दशा में इसी माह में निस्तारण कराया जाए सम्मन तामिल समय से कराया जाए।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी , उप जिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव , राजापुर प्रमोद कुमार झा , मानिकपुर पंकज वर्मा , पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल , राजापुर निष्ठा उपाध्याय , मऊ जयकरन सिंह , जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया , जिला खान अधिकारी सुधाकर सिंह , जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह , जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा सहित थाना प्रभारी व शासकीय अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe