संवाददाता: पंकज तिवारी
चित्रकूट : आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल कराए सम्पन्न
चित्रकूट : शनिवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में नवरात्रि/दशहरा व अमावस्या पर्व के आयोजन के संबंध में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दिन नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें अगर बिजली के तार लटक रहे हैं उसे सही कराएं। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा एवं अन्य त्यौहारों के अवसर पर जलापूर्ति रहे, इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगरपालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त त्योहारों में साफ-सफाई, चूने का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था कर उसके उचित कूड़े का निस्तारण कराए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन स्थल संबंधित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी भ्रमण कर देखें। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गहराई वाले स्थलों पर बैरिकेटिंग व नाव गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि हर सीएससी और पीएसी पर अपनी टीमों के साथ मुस्तैद रहेंगे अग्निशमन को उन्होंने निर्देशित किया कि यथासंभव स्थान पर अपनी व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आयोजन किया जा रहा है उसके आसपास साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि इन त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं किसी की भावनाओं को आहत न होने दें कहा की सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पंडालों व मूर्ति विसर्जन निर्धारित तालाबों में ही होना चाहिए। किसी प्रकार की समस्या होने पर यथाशीघ्र उच्च अधिकारियों को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता और भाईचारे तथा सौहार्द को आपसी मेलजोल से बनाए रखते हुए इन त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व पर नजर रखें एवं ऐसे तत्वों से दूरी बनाते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बड़े पंडाल में सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायें एवं दर्शन के लिये महिलाओं, बच्चों व पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगायी जायें। उन्होंने कहा कि मार्ग परिवर्तन पुलिस के संज्ञान में हो व सभी आयोजक पुलिस बल का सहयोग करें। नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर निश्चित स्थानों पर देवी प्रतिमाएं रखें व सड़क के किनारे न रखें, जिससे कि अनावश्यक समस्या हो। उन्होंने निर्देश दिए कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित ऊंचाई, रुट चार्ट के अनुसार दिन के समय हीं कराया जाये। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है विसर्जन के समय एक छोटा वाहन व स्पीकर दो से अधिक नही होना चाहिये, इससे ज्यादा साउंड होता है तो आयोजक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे पर फूहड़ गीत नहीं बजना चाहिए नहीं तो संबंधित कें विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है की पूजा पंडाल बनाते समय रास्ता अवरुद्ध नहीं होना चाहिए नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि सभी थाना क्षेत्रो में जहां से मूर्तिकार आए हैं उनका आधार कार्ड अवश्य रखें कहा कि मूर्तिकार को कहां-कहां से आर्डर मिला है उसका रजिस्टर में अंकन होना चाहिए, कहा कि थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के आयोजकों के साथ बैठक करें। उन्होंने कहा कि कानून का पालन करते हुए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं किसी प्रकार की अशांति अथवा गड़बड़ी होने की किसी भी संभावना पर नजर रखते हुए इस कार्य में जिला प्रशासन को अवगत कराकर अपना आवश्यक सहयोग भी करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजक इस बात पर ध्यान दें कि कोई भी अश्लील गाना ना बजाए व निर्धारित समय पर ही बंद कर दें नहीं तो आयोजक कमेटी की जिम्मेदारी होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा साहू, मऊ सौरभ यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह व क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात यामीन अहमद, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।