संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र पर 04 परिवारों के बीच कराया गया समझौत।
आज दिनांक 02.09.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना जनपद इटावा में प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी व उप निरीक्षक ब्रजेंन्द्र बहादुर व महिला आरक्षी गण व थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में परिवार परामर्श केंद्र की 17 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 5 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे । 7 पत्रावलियों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे । 4 पत्रावलियों मे एक पक्ष उपस्थित है जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा एवं थाने के अधिकारी /कर्म0चारी गणों के समझाने के बाद 04 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया । शेष पत्रावलियों में अग्रिम तिथि दी गई। । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया । जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा ।
समझौता होने वाले परिवार में मोहिनी पत्नी जितेंद्र निवासी नगला पंचायत थाना ऊसराहार जनपद इटावा मंशा पत्नी मोहम्मद कुर्बान निवासी बरुण टोला थाना कोतवाली जनपद इटावामोहिनी कुमारी पत्नी रविंद्र कुमार निवासी बसरावा थाना जनपद इटावा करिश्मा कुमारी पत्नी अवनीश कुमार निवासी कुमावत थाना सैफई जनपद इटावा आदि का समझौता कराया गया।