Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा: आभूषणों की सफाई करने के नाम पर आभूषण चोरी , 03 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, 6397329270


आभूषणों की सफाई करने के नाम पर आभूषण चोरी , 03 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार।

इटावा

आभूषण की सफाई के नाम पर लोगों को ठगने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

कब्जे से आभूषणों की सफाई में प्रयुक्त सामग्री सहित चोरी किये गये आभूषण बरामद ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस ने की कार्यवाही बुधवार आज वर्षा देवी पत्नी सिरोत्तम सिंह निवासिनी ग्राम नगला कढोरी थाना चकरनगर जनपद इटावा द्वारा थाना चकरनगर पर सूचना दी कि 24/09 को दोपहर के समय 03 व्यक्तियों द्वारा उसके घर आकर उसके आभूषणों की सफाई करने का कहकर धोखाधड़ी से आभूषणों की चोरी कर ली सूचना पर तत्काल थाना चकनरनगर पर मु0अ0सं0 82/2024 धारा 303(2)/317(2)/324(4)/324(5)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

  अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 25.09.2024 को थाना चकरनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान मु0अ0सं0 82/2024 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को समय 01.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गए अभियुक राजकुमार पुत्र रामदेव निवासी बहुआरा थाना बखारी जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 41 वर्ष विकास पुत्र धनीक साह निवासी थाना राजा सोमवर्षा जिला सहरसा बिहार उम्र 28 वर्ष दिनेश कुमार पुत्र कमली साह निवासी वेला वहुआरा थाना वरवरी जिला बेगूसराय बिहार उम्र 32 वर्ष

इस दौरान अभियुक्तों के पास से चाँदी की चैन,प्लास्टिक पैकेट पैकेट पीताम्बरी लिखा हुआ

 09 पुडिया चूना पाउडर व 20 पुडिया पीताम्बरी ,07 प्लास्टिक की वोतल छोटी बडी जिनमें आभूषण साफ करने का केमिकल 

स्टील के कटोरे , 12 कटोरा प्लास्टिक , 

 05 ब्रुश छोटे व बडे ,01 चिमटा लोहा , 01 सडासी लोहा,03 मोबाइल बरामद किया गया


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe