संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
श्री पिलुआ हनुमान मंदिर पर लगा छप्पन भोग एवं विशाल भंडारा भक्तों की अपार भीड़
इटावा सिद्ध पीठ पिलुआ महावीर मंदिर में आज 10 सितंबर क़ो मंगलबार के दिन हनुमान जी के छप्पन भोग भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ देखी गईं भक्त रोते हुए आये और बाबा का आशीर्बाद पाकर हसते हुए गये, मंदिर महंत ब्रह्माचारी भजन दास महाराज जी ने बताया कि आज सुबह रुद्राभिषेक का कार्यक्रम हुआ उसके बाद छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगा
आरती हुई और भंडारे का कार्यक्रम हुआ. महंत हरभजन दास जी ने बताया कि बाबा जी की कृपा और आशीर्वाद सभी भक्तों पर बना रहे.इस अवसर पर छप्पन भोग लगाने बालों से ज़ब बात चीत हुई तो उन्होंने बताया कि हमारा नाम परमानंद है हम इसी जनपद के सकउआ गाँब निवासी है.
हमारी अपनी आस्था इस मंदिर के प्रति है. क्योंकि हमने याचक बनकर जो भी माँगा बो बाबा ने प्रदान किया हुआ है.
हम लगतार आठ वर्षो से मंदिर परिसर में भंडारा करते चले आ रहे है. आज हमको 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाने का मौका मिला।
भंडारा कर्ता