संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
यूपीयूएमएस नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रक्तदाता जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान के प्रति किया गया जागरूक
सैफई (इटावा) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कुलपति प्रो.डॉ प्रभात कुमार सिंह के निर्देशानुसार चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ एसपी सिंह ने विशेष टीम गठित कर छात्रों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य शिवहरे ने बताया कि रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत हम सामुदायिक रूप से लोगों को रक्तदान के लाभ के बारे में बताते हैं और उनकी भ्रांतियां दूर करते हैं।
डॉ राम प्रकाश तिवारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि रक्तदान देने के बाद संतुलित आहार लें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, उचित आराम करें। टेक्निकल ऑफीसर अबरार अहमद,राकेश कुमार मीणा ने भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और बताया कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है क्योंकि इससे आपके शरीर में कुछ ही हफ्तों में रक्त का नवीनीकरण हो जाता है।यह शरीर में जमा आयरन को साफ करने में मदद करता है जिसे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है इसीलिए सभी को रक्तदान जैसे महादान करने के लिए आगे आना चाहिए।
जागरूकता अभियान के बाद कुछ छात्र-छात्राओं ने रक्तदान करने की इच्छा भी व्यक्त की।
नर्सिंग संकायाध्यक्ष प्रो. बीजू बीजू ने कार्यक्रम की सराहना की और उन्होंने कुलपति महोदय व चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो. डॉ ज्योति बाला डेमोंस्ट्रेटर पवनप्रीत कौर कीर्ति सिंह व अन्य नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।