Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फतेहपुर: विद्या भारती पूर्वी उ.प्र. द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 35 वीं क्षेत्रीय कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन।

संवाददाता: सुनील गुप्ता 

विद्या भारती पूर्वी उ.प्र. द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 35 वीं क्षेत्रीय कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

यूपी के फतेहपुर जिले में वी आई पी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा 35वीं क्षेत्रीय कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इस प्रतियोगिता में प्रांत स्तर पर खेली गई प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों ने भाग लिया है । फतेहपुर जिले में हो रही क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के विजयी विजेता अखिल भारती खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे इसी तरह आगे विजेता खिलाड़ी खेलो इंडिया तक पहुंचते हैं ।

देश को 11 क्षेत्र में बांटा गया है। और 49 जिलों को 4 प्रांतों में बांटा गया है तथा तथा हर प्रांत में 2-2 समितियां हैं । ग्रामीण समिति नगरीय समिति जिसमें चारों प्रांत से 8 टीमें बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरुण वर्ग,इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं ।

विद्या भारती Badminton में जय नारायण दो वर्गों में बना चैम्पियन

Badminton अंडर 19 बालक व अंडर 17 बालिका ने हासिल किया पहला स्थान 

स्कूल के 8 खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

कानपुर। फतेहपुर में चल रही तीन दिवसीय क्षेत्रीय विद्या भारती टीम Badminton प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ।


प्रतियोगिता में जयनारायण विद्या मंदिर ने अंडर 14 बालक वर्ग में दूसरा, अंडर 17 में वंश यादव ने तीसरा तथा अंदर 19 में पहला स्थान हासिल किया। वहीं बालिका अंडर 17 में पहला स्थान हासिल किया।

स्कूल के दिव्यांशु सोनकर, रितिक यादव, सिद्धि झा, अदिति मिश्रा, स्मिता कुशवाहा रिषीराज तिवारी, कार्तिक शुक्ला सलोनी कठेरिया प्रतियोगिता से चयनित होकर 8 खिलाड़ी नई दिल्ली में 26 से 30 सितंबर को होने वाली विद्या भारती राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे यह जानकारी टीम संयोजक आशुतोष सत्यम झा ने दी।


पुरस्कार वितरण समारोह में जगदीश सिंह (क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख) नरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य (सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर) अयोध्या प्रसाद मिश्र ( प्रांत निरीक्षक कानपुर) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe