संवाददाता: सुनील गुप्ता
जिले के सागर कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल को मिली CBSE बोर्ड 12th की मान्यता,ग्रामीण छात्रों को मिलेगी अंग्रेजी शिक्षा में फायदा
यूपी के फतेहपुर जिले के राधानगर अंदौली रोड सागर बिहार स्थित सागर कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल को CBSE बोर्ड से मिली 12th तक की शिक्षा देने की मान्यता तो ग्रामीणों और शिक्षकों ने केक काटकर मनाई खुशियां क्षेत्र के ग्रामीण छात्रों को अंग्रेजी से इंटरमीडिएट करने के लिए कड़ी मेहनत कर कोसों दूर जाने की समस्या से मिली निजात हाईस्कूल और 9th के छात्रों ने शासन सहित जनप्रतिनिधियों एवम शिक्षको का जताया आभार
कहा वर्षों से क्षेत्र के छात्रों को अंग्रेजी से इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई करने का एक सुनहरा मौका मिलेगा रमवा गांव ,अन्दौली, हरगनपुर, कुशुंभी सहित दर्जनों गांवों के बच्चे पढ़लिखकर शहरी बच्चो की तरह देश के विकास को पंख लगाएंगे
प्रिंसिपल शोभना मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी प्रबंधक अशोक मौर्य जी का सपना था कि हमारे गांव के बच्चे शहरी बच्चों की तरह अंग्रेजी बोले जिसके लिए नर्सरी से 12th तक CBSE बोर्ड की मान्यता से सागर कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल का भव्य निर्माण कराया वंही उन्होंने कहा सागर कॉन्वेंट विद्यालय अंदौली रोड राधानगर को सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 तक की मान्यता मिली है तो केक काटकर बच्चों व पूरे स्टाफ ने खुशियां मनाई हैं जंहा विद्यालय भवन में आधुनिक लैब, डिजिटल बोर्ड, लाइब्रेरी, क्रीडा योग, तैकवांडो आदि की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई हैं,
विद्यालय अनुभवी शिक्षक शिक्षकों की व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी सागर कान्वेंट के प्रबंधक अशोक मौर्य ने कानपुर सहित विभिन्न जिलों से अनुभवी शिक्षकों की भर्ती कर क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का प्रयास किया है