संवाददाता: सुनील गुप्ता
यादव बेकरी एंड कैलाश केक का भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
यूपी के फतेहपुर जिले के मिशन अस्पताल के समीप यादव बेकरी एंड कैलाश केक हाउस का भव्य उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया वही बेकरी के संचालक एवम प्रोपराइटर कैलाश यादव ने बताया की उनके द्वारा गरीब वा अनाथ बच्चों को जिनके माता पिता नही हैं और उनकी उम्र 0 से - 20 वर्ष है ऐसे लोगों को हमेशा बर्थडे के अवसर पर निशुल्क केक दिया जाता है और सस्ते सस्ते दामों में दर्जनों प्रकार की वराइटी के केक उपलब्ध रहेंगे ।
उन्होंने बताया की बेकरी का व्यवसाय करते हुए लगभग दस वर्ष पूरा हो रहा है जिसको जमीनी स्तर से शुरू किया था और आज इतने बड़े पायदान पर खड़ा हुआ है । हमारे यहां ऑन लाइन ऑर्डर पर निःशुल्क बुकिंग होम डिलेवरी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
बर्थडे व वैवाहिक वर्षगांठ तथा अन्य किसी भी प्रकार के फंक्शन भव्य बनाने की सारी सामग्री सुबह दस बजे से रात दस बजे तक किसी भी टाइम ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार समान उचित दाम में खरीद सकते है ।
सस्ते वा उचित रेट में बेकरी में आर्डर देने पर केक भी तैयार किए जाते है । संचालक कैलाश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया तो इस उद्घाटन समारोह में के साथ-साथ संचालक को शुभकामनाएं भी प्रेषित किया ।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला, सुयश गुप्ता एवम तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।