Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: अखिल भारतीय हिंदू महा सभा के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत निकाला जुलूस।

संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी


अखिल भारतीय हिंदू महा सभा के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत निकाला जुलूस

फतेहपुर जिले में अखिल भारत हिंदू महासभा के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष प्रांजुल मणि का भव्य स्वागत समारोह आयोजन धूमधाम से शहर के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकालकर, रवाइस तथा पटाखे छुड़ा कर संपन्न हुआ।


सर्वप्रथम नहर कॉलोनी फतेहपुर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर माल्यार्पण करके दो पहिया तथा चार पहिया वाहनो से जुलूस, निकाल कर

हिंदू महासभा के वास्ते, खाली कर दो रास्ते, 

इस प्रकार के नारे लगाते हुए शादीपुर रेलवे स्टेशन हरिहरगंज कलक्टर गंज, वर्मा तिराहा ज्वालागंज बाकरगंज, तांबेश्वर मंदिर से पटेल नगर चौराहे में कैंप कार्यालय में जुलूस का समापन हुआ। कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि देश समाज तथा सनातन धर्म की रक्षार्थ हेतु संगठन युवाओं का आवाहन कर रहा है हिंदू महासभा का प्रमुख नारा है,


राजनीति का हिंदुकरण और हिंदुओं का सैनिक की कारण, युवाओं को एक सैनिक के तरीके राष्ट्र तथा समाज के लिए आगे आना ही होगा। प्रदेश के सभी जनपदों में युवा संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है। युवा जिला अध्यक्ष प्रांजुल मणि ने कहा कि आगामी एक माह के अंदर जनपद में नवयुवकों को 1000 की संख्या में संगठन का सक्रिय सदस्य बनाकर महासभा को प्रचंड और भारत देश अखंड का नारा देकर सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का अभियान जारी रखेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, गजेंद्र मौर्य, स्वामी राम आसरे आर्य, श्रवण कुमार राजपूत, ब्रह्मेश तिवारी, नरेश विश्वकर्मा राधेश्याम साहू, संतोष नेता शिवाकांत तिवारी, डॉ प्रमोद पांडे, करण सिंह सिंगर, शिवनंदन सिंह अंकित सोनी विनोद केसरवानी, गोपी साहू सोम सिंह, महिला जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, लक्ष्मी सिंह सपना सिंह आज सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe