Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फतेहपुर: मेधा अलंकरण समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन का हुआ आयोजन।

 संवाददाता: सुनील गुप्ता


मेधा अलंकरण समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन का हुआ आयोजन

पाल समाज के मेधावियों को किया गया सम्मानित 

फतेहपुर,जिले के वी आई पी रोड स्थित मंडप मैरिज लॉन में आज विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पाल सामुदायिक उत्थान समिति के तत्वाधान में रूढ़िवादी परंपरा के विरोधी दक्षिण भारत के सुकरात कहे जाने वाले पेरियार ई.वी.रामास्वामी नायकर जी की जयंती के अवसर पर मेधा अलंकरण समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन का आयोजन वंश गोपाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कीर्ति कुमार पाल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाराम पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मेंद्र प्रताप सिंह पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में देव कुमार उर्फ भोले पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।

वहीं समाजवादी पार्टी वा पाल समाज के जिला अध्यक्ष डॉ अमित पाल ने बताया की आज ई. वी. रामा स्वामी नायकर की जयंती के उपलक्ष्य में हमने हाईस्कूल वा इंटर मीडिएट में 75 % से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले पाल समाज के 75 मेधावी बच्चों को ट्रॉफी वा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिससे आने वाले नए बच्चो में भी पढ़ाई के प्रति उत्साहित हों क्योंकि यही हमारे देश के भविष्य होते हैं । और उन्होंने कहा की समाज से रूढ़िवादी परंपराओं,आडंबरवादी विचारधारा को खत्म कर शैक्षणिक आर्थिक एवं राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठित शक्ति का निर्माण कर संघर्ष करने पर जोर दिया जाए ।

इस मौके पर 10 समाजसेवियों मंचासीन लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए समाज से रूढ़िवादी परंपराओं,आडंबरवादी विचारधारा को खत्म कर शैक्षणिक आर्थिक एवं राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठित शक्ति का निर्माण कर संघर्ष करने पर जोर दिया। सभी मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार एवं शुभकामनाएं देते हुए पेरियार साहब के जीवन संघर्षों एवं आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए समाज से अंधविश्वास और पाखंड को छोड़कर सामाजिक उत्थान के लिए संवैधानिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागृत किया। राजनीतिक हिस्सेदारी पर बात रखते हुए संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे राजनीतिक दलों के साथ संगठित भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया और आए हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 


इस मौके पर प्रमुख रूप बबलू पाल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, शाखा , घनश्याम पाल 'टक्करी' प्रधान, दीपक पाल सभासद, सुनील पाल सभासद, बाबा साहब वाहिनी, देवी प्रसाद पाल ,प्रमेश पाल ,डॉ रोहित पाल, धनराज पाल, डॉ रतीभान पाल, सौरभ पाल ,राजेश पाल उर्फ बब्बू ,वीरेंद्र पाल ,सुरेश चंद्रपाल, शिव भोले पाल, उमेश पाल ,हरिश्चंद्र पाल, धीरेंद्र कुमार पाल, डॉ रामप्रसाद पाल ,अखिलेश पाल ,छोटेलाल पाल, संतोष पाल ,राम बहादुर पाल इत्यादि समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe