Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

टॉप 10 न्यूज़, TTN 24 NEWS


1. उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगाई। 23 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ आरक्षण के बिना नौकरी पाने वाले छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है।


2. यूपी के रायबरेली में एक युवक को रास्ते में पैसों से भरा बैग मिला. वह पुलिस की मदद के इरादे से इसे लेकर गदागंज थाने पहुंच गया. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसे ही गलत तरीके से लूट के केस में जेल भेज दिया. जब मामले ने तूल पकड़ा तो उच्च अधिकारियों से जांच करवाई गई. जांच में युवक निर्दोष निकला यह मामला दो-तीन दिन से सोशल मीडिया में वायरस है आज अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर कहा है कि अब तो हो चुका उत्तर प्रदेश का कल्याण


3. उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में परिवहन विभाग में समूह ख में UPPSC और समूह ग में UPSSSC से भर्ती कराने का प्रस्ताव पास किया है साथ ही कैबिनेट ने बाईसर्कुलेशन सोमवार को उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग में दो गैर सरकारी पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। अब आयोग में एक सदस्य एवं एक उपाध्यक्ष पद को मंजूरी दे दी गई। इस निर्णय से अब आयोग में उपाध्यक्ष के दो पद हो जाएंगे जबकि सदस्य की संख्या भी दो हो जाएगी। अब तक आयोग में उपाध्यक्ष के एक पद एवं सदस्य का भी एक ही पद था।


4. राहुल गांधी आज कल अमेरिका दौरे पर है जहां डालस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होने संघ का मजाक उड़ाया साथ ही चीन की तारीफ की वो बोले- सब कुछ मेड इन चाइना:इसलिए भारत में रोजगार की दिक्कत; पित्रोदा ने कहा- राहुल के पास विजन हैं वो पप्पू नहीं है 


5. LoC पर घुसपैठ कर रहे 2 आतंकवादी मारे गए:नौशेरा सेक्टर में देर रात एनकाउंटर; 2 एके-47, पिस्टल और गोला-बारूद बरामद


6. स्टॉक मार्केट में 2 दिन की गिरावट पर ब्रेक लगा आज निफ्टी 84 तो sensex 375 अंक बढ़कर बंद हुआ ।


7. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी घटाने को लेकर सहमति बनी है पर इस संबंध में आदेश अगली बैठक में जारी होगा साथी ₹2000 से काम के यूपीआई ट्रांजैक्शंस पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगाने का प्रस्ताव अभी पास नहीं हुआ है‌ इस पर अनुसंधान होगा।


8. एक बड़ी साजिश के तहत रेलवे की यात्रा को असुरक्षित कर केंद्र सरकार को निशाना बनाने के प्रयास हो रहा है कल कानपुर के पास कालिन्दी एक्सप्रेस के सामने 3 चीजें मिली गैस सिलेंडर, पेट्रोल भरी बोतल और माचिस इससे साफ होता है की कुछ लोग देश को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे है 


9. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा, देश में 1 व्‍यक्ति में Mpox संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसने हाल ही में Mpox संक्रमणग्रस्‍त देश की यात्रा की थी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, रोगी को विशेष अस्‍पताल में अलग रखा गया है। रोगी की हालत फिलहाल स्थिर है।


10. रक्षा मंत्रालय ने 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से Sukhoi-30MKI विमानों के लिए 240 AL-31FP एयरो इंजन के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, इन एयरो इंजनों का निर्माण HAL के Koraput Division द्वारा किया जाएगा और रक्षा तैयारियों के लिए Sukhoi-30MKI बेड़े की परिचालन क्षमता को बढ़ाया जाएगा।


11. दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना के मद्देनजर सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उनके इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. सरकार ने पिछले साल भी सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था. दिल्ली में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री व डिलीवरी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा


12. सूरत के सैयदपूरा इलाके में गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले 12 से 15 साल के नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किया गया है। सूरत सीपी अनुपमसिंह गहलोत ने बताया कि ये स्थानीय बच्चे हैं और स्कूल नहीं जाते। पिछले दो दिनों से ये अलग-अलग पंडालों में ऐसी ही घटनाएं कर रहे थे। पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया है।

13. भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण ‘युद्ध अभ्यास-2024’ का 20वां संस्करण आज यानी 9 सितंबर 2024 को राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ. यह युद्धाभ्यास 22 सितंबर 2024 तक चलेगा. ये मिलिट्री एक्सरसाइज वर्ष 2004 से प्रति वर्ष भारत और अमेरिका के बीच बारी-बारी आयोजित होती है

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe