मिडिल स्कूल में बने मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त क़ो लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस से मिल कार्यबाही की बात कही
आपको बताते चले कि कल शाम क़ो किन्ही अराजिक लोगों के द्वारा गुलाब वाडी मुहल्ला स्थिति पुराने मिडिल स्कूल के अंतर्गत बने शिव और महावीर मंदिर में घुस कर नंदी का मुँह और सींग, हनुमान जी का भी मुँह तोड़ दिया था.और शंकर पार्वती जी क़ी टाइल पर बनी मूर्ति में भगवान शंकर क़ी आँखों क़ो ख़ुर्च कर क्षति ग्रस्त कर दिया था।
इस ख़वर क़ो हमारे इटावा संवाददाता एम एस वर्मा, और जसवंतनगर संवाददाता मनोज कुमार ने सर्ब प्रथम बड़ी प्रमुखता से उठाया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
ख़वर का असर हुआ तो विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित कुमार दीक्षित ने संज्ञान लिया,और दल बल के साथ थाना प्रभारी जसवंतनगर रामसहाय से अनौपचारिक बातचीत क़ी।
और उनको अवगत कराया कि मिडिल स्कूल परिसर में बने मंदिर में किन्ही अराजक लोगों ने मूर्तियों क़ो खंडित कर दिया है. तो प्रभारी थाना जसवंतनगर ने तुरंत ही पुलिस क़ो घटना स्थल पर भेज कर इसकी पुष्टि करबाई जो सही पाई गईं.
थाना प्रभारी जसवंतनगर नेअमित दीक्षित क़ो बताया कि हम मूर्तियों की व्यवस्था कर पुनः विधिवत तरीके से उनको उनके स्थान पर ही विराजित करा दिया जायेगा. ये काम मंगलवार तक हो जायेगा. प्रभारी अधिकारी ने बताया कि अराजक लोगों क़ो पकड़ कर विधि सम्मत कार्यबाही अमल में लाई जायेगी,महौल खराब करने बालों क़ो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित के साथ जिला मंत्री भानु ठाकुर, संगठन मंत्री अजय दुबे, विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री राजन बाजपेयी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋतिक गुप्ता, लकी गुप्ता रोहित गुप्ता मौजूद रहे।महौल शांत है।लॉ एंड ऑर्डर का प्रश्न नहीं है। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष है अमित दीक्षित।