संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा। जलभराव की समस्या को लेकर लोकपुरा गांव के दर्जन भर ग्रामीण एसडीएम से मिले। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घरेलू और बरसाती पानी को रोके जाने की शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत के तालाब में पानी का निकास कराए जाने की मांग की है।
एसडीएम कुमार सत्यम जीत को सौंपे ज्ञापन में जगसौरा ग्राम पंचायत के लोकपुरा गांव निवासी बृजेश जाटव, सूरजभान, राजवीर सिंह, संतोष कुमार, मुन्नालाल, मोहर सिंह, समरथ सिंह, सुभाष चंद्र, रामबाबू, वीरेंद्र सिंह, फूलन सिंह व राजेश आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत के तालाब में गांव का घरेलू व बरसाती पानी पूर्वजों के समय से जाता रहा है
किंतु गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उस पानी के निकास को बंद कर दिया है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने ग्राम पंचायत के तालाब में पानी का निकास कराए जाने की मांग की है।