संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
सीडीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रोका वेतन
जसवंतनगर। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा नवजात शिशुओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से निशुल्क वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार को गुणवत्ता विहीन की बानगी ग्राम महलई में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर देखी गई है इस मामले में एसडीएम ने खण्ड विकाश अधिकारी को जाँच सौंपी है।
बताते हैं कि तीन दिन पूर्व मेहलई गाँव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कीड़े पड़ा हुआ बदबूदार पुष्टाहार बांटे जाने का विडियो बायरल हुआ था तथा इस बायरल वीडियो व ग्रामीणों कपिल शाक्य, श्यामा देवी मालती , गंगोत्री , प्रियंका,बृजेश की शिकायत के आधार पर इस समाचार प्रकाशित किया गया था समाचार पत्र की खबर को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए
इसकी जाँच खण्ड विकाश अधिकारी को सौंपी इसके लिए खंड विकाश अधिकारी दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है जिसमें एडीओ कृषि बलवीर सिंह,आईएसबी महेश कुमार को तीन कार्य दिवस में जाँच कर रिपोर्ट प्रेषित किया है खण्ड विकाश अधिकारी ने बताया कि जब तक जाँच पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक आँगन बाड़ी की कार्यकत्रियों को बेतन नहीं देने के निर्देश दिए हैं।तथा CDPO को स्पष्टीकरण एवं जांच रिपोर्ट आने तक वेतन बाधित करने के आदेश पारित किए गए हैं।