संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जाको राखे साइया मार सके न कोय
"केस्थ गाँव के युवक के ऊपर दबंगो ने किए कई राउंड फायर"
जसवन्तनगर।मॉडल तहसील के सामने कचौरा घाट बाईपास सड़क मार्ग पर नहर के सिरहोल नहर पुल के समीप बाइक से जा रहे युवक पर दबंगों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी,लेकिन वह बाल बाल बच गया। यहाँ पर एक कहावत चरितार्थ हो हो रही है *"जाको राखे साइया मार सके न कोय,बाल न बांका कर सके चाहे जग वेरी होय"* घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है तथा फायरिंग बाद मौके से खाली खोखे बरामद किए हैं।
गाँव कैस्त के रहने वाले भानू प्रताप सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि वह कैस्त गांव से मॉडल तहसील के सामने से बाईपास होता हुआ नहर में पुल कचौरा रोड पर जा रहा था तभी बीती शाम नामजद युवक आदित्य यादव उर्फ अंजली यादव पुत्र विनोद यादव , विनीत यादव पुत्र फूलन सिंह निवासी अहीर टोला व अजय यादव उर्फ कन्हैया यादव पुत्र रघुनाथ यादव गाँव प्रतापपुर के रहनेवाले युवकों के 15-20 अज्ञात साथियों सहित मोटरसाइकिलो पर आए और मुझे गाली गलौज करते हुए रोकने की कोशिश की मेरे ना रुकने पर विपक्षी गणों ने मेरे ऊपर 5-6 राउंड फायर कर दिए जिससे मैं बाल-बाल बच गया और विपक्षी गणों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी है मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग आया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया जल्द ही दबंगई की दहशत फैलाने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा किसी को भी दबंगई नहीं करने दी जाएगी शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियो की जहाँ पर जगह है वहीं पर इन लोगों को भेज दिया जाएगा।