संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगरl खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने क्षेत्र के ग्राम मलूहपुर में स्थित स्कूल की बाउंड्री बाल टूटने व सिया पुर इटगांव में स्कूल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद खामियों को देखा तथा उन्हें तुरंत दुरस्त करने के निर्देश दिए
खंड विकाश अधिकारी श्वेता गर्ग ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी गाँव मलूपुर में स्कूल की बाउंड्री बाल टूटी हुई जिसकी जाँच करने के लिए जब गाँव मलूपुर जब पहुंचे तो देखा की बाउंड्री बाल टूटने की शिकायत सही पाई और सड़क पर पड़ा मलवा हटाने के साथ साथ स्कूल की बाउंड्री बाल एक सप्ताह में नरेगा अन्तर्गत बनबाने का निर्देश ग्राम सचिव को दिया गया इस स्कूल में लगभग 100छात्र अध्ययन रत है,इसके साथ वहां पर बन रहे आंगनवाड़ी केंद्र, राशन दुकान का निरीक्षन कर गुण बत्ता को परखा इसके अलावा वह सियापुर इटगांव प्राथमिक विद्यालय पहुंची तो जलभराव और स्कूल की छत टपकने की शिकायत मिली थी जिसकी जाँच पड़ताल की तो पंचायत सचिव को जल भराव और छत टपकने की समस्या को एक सप्ताह के अंदर सीसी करा कर सही करने के निर्देश दिए हैl
फोटो :-स्कूली की टूटी बाउन्ड्री बाल।