संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: ब्लाक क्षेत्र के ग्राम जोनई में जलभराव की भीषण समस्या को देखते हुए खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने निरीक्षण किया और तत्काल समस्या के समाधान के लिए ग्राम प्रधान तथा सचिव को निर्देशित किया।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में बना तालाब ओवरफ्लो होने के बाद पानी सड़कों तथा घरों में भरने लगा, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की और ऑनलाइन भी उच्च अधिकारियों से शिकायत की।
खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने ग्राम जोनई पहुंचकर गांव की गलियों में हो रहे जलभराव का निरीक्षण किया और तालाब के पानी की निकासी हेतु तत्काल कच्चा नाला बनाने के लिए मनरेगा तथा ग्राम पंचायत निधि से खुदाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दो दिन के अंदर ही कार्य शुरू हो जाएगा तथा पक्के नाले के लिए भी प्रस्ताव कराया जाएगा।
इस दौरान शिकायतकर्ता गुड्डू यादव, लालबन, श्याम सिंह, मनोहर लाल, रूबेश, जितेंद्र, राजेश, महेश बाबू आदि उपस्थित रहे।