संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
नगर पालिका परिसर जसवंत नगर में आयोजित हुई संचारी रोग नियंत्रण बैठक।
जसवंत नगर (इटावा) 26/09/2024 गुरुवार* को आज जसवन्त नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार की अध्यक्षा में पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्यामवचन सरोज व सभी सभासद गढ़ एवं कर्मचारियों के साथ आयोजीत हुई संचारी रोग नियंत्रण की बैठक जिसमें जिला से आये DMC यूनिसेफ अनिल कुमार तोमर द्वारा संचारी रोग व उनसे बचाव हेतु विस्तार से जानकारी दी इसी के साथ शहरी स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण दिवस (U H S N D) सत्र सेवाओं एवं 12 जानलेवा बिमारियों से बचाव हेतु 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण कराने की जानकारी दी इसके साथ ही बैठक में उपस्थित सभी से अनुरोध किया कि अपने अपने वार्ड व मोहल्ले में सभी नागरिकों को अपने बच्चों के टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें इसी के साथ सभी अपने अपने घरों के आस पास व घर के अंदर डेंगू मच्छर न पनपने दें जो कि साथ पानी में पनपते हैं।
इस बैठक में स्वास्थ विभाग से इमरान सिद्दीकी, सतीशकुमार के साथ सभासद- सतीश चंद्र, राजीव यादव, बिल्लू यादव, मुहम्बद फ़ारूख, दिलीप कुमार, कमल प्रकाश, अंकित कुमार, सुमित गिहार, संजीव कुमार, हेमू शाक्य आदि के अलावा पालिका के बड़े बाबू नवनीत कुमार, शिवांग यादव, सकी त्रिपाठी, सूरज शंखवार, अनिल कुमार, अतुल, पप्पू, सुभाष चंद्र, सफ़ाई नायक रामसिया, सतीश, विनोद, आदि मौजूद रहे।