संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
सैफई मार्ग पर विद्युत पोल टूटने से कोल्ड स्टोरेज लाइन बाधित, किसानों का विरोध
जसवंतनगर के सैफई मार्ग पर 7/8 विद्युत पोल टूटने से कोल्ड स्टोरेज लाइन बाधित हो गई है। माना जा रहा है कि किसी वाहन ने सड़क पर विद्युत पोल में टक्कर मार दी, जिससे सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल टूट गया और उसके खिचाब के कारण और भी पोल टूट गए।
सैफई मार्ग पर स्थित एक।कोल्ड की सप्लाई बाधित हो जाने से कोल्ड स्वामी की शिकायत पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटे हुए विद्युत पोल गाड़ने का कार्य शुरू किया ही था। उसी समय वहां के किसानों ने विरोध करते हुए उन्हें अपने प्लॉट में आ रहे विद्युत पोल को गड़ने नहीं दिया।
किसानों का कहना है कि अन्य सभी विद्युत पोल सड़क के किनारे गड़े हैं, इसलिए इन चार विद्युत पोल को भी सड़क के किनारे ही लगाया जाना चाहिए। जिससे विवाद बढ़ गया, जिससे कार्य रुक गया। अब विद्युत विभाग और किसानों के बीच समझौता नहीं होने से कोल्ड स्टोरेज लाइन का काम प्रभावित हो रहा है।