Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

कन्नौज: सपा नेता नवाब सिंह यादव का कैसे हुआ DNA मैच, हुई नाबालिग से रेप की पुष्टि ।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी ttn24news


कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह यादव का DNA सैंपल नाबालिग लड़की मैच हो गया है। SP अमित ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा- रेप मामले में घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्ट किए गए थे। इसकी FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) से रिपोर्ट आ गई है। इसमें नाबालिग से रेप की पुष्टि हुई है।

सपा नेता ने लड़की से अपने ही कॉलेज में दरिंदगी की थी। उसे पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया था। 16 अगस्त को नवाब को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अगले दिन यानी 17 अगस्त को नवाब का DNA सैंपल लिया गया। 15 दिनों बाद रिपोर्ट आई। नवाब को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता 

सिलसिलेवार तरीके से आपको वारदात बताते हैं...

जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए और दरिंदगी


11 अगस्त की देर रात 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। बुआ टॉयलेट गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए और दरिंदगी की। लड़की की फोन कॉल पर पुलिस पहुंची। उस वक्त बच्ची के आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे।

सपा नेता बेड पर लेटा था। इसके बाद पुलिस ने नवाब को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग ने ही FIR दर्ज कराई थी। 12 अगस्त को नवाब सिंह को जेल भेजा गया। उसी दिन उनके वकील ने जमानत के लिए याचिका डाली। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की।

13 अगस्त को बुआ फरार, बोली- नवाब को फंसाया जा रहा


13 अगस्त की शाम को कोर्ट में रेप पीड़िता के बयान दर्ज हुए। पुलिस ने FIR में रेप की धाराओं को बढ़ाया। अगले दिन सुनवाई के समय तक कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी थी। फिर कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख तय कर दी।

इसी दिन पीड़िता की बुआ मीडिया के सामने आई। उसने कहा- नवाब को साजिश के तहत फंसाया गया। इसमें सपा के ही जय कुमार उर्फ बउवन तिवारी शामिल हैं। उनके साथ 3 और लोग इसमें शामिल हैं। समय आने पर उनका भी नाम बताऊंगी। इसके बाद से फरार हो गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें लगाई गईं।

जेल जाते वक्त नवाब ने कहा था- फंसाया जा रहा


16 अगस्त को दोबारा कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने नवाब को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया। जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- मुझे फंसाया जा रहा। ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है। अगले दिन यानी 17 अगस्त को जेल से नवाब का DNA सैंपल लिया गया। नवाब सिंह ने खुद DNA टेस्ट की सहमति दी थी।

फरार होने के 8 दिन बाद अरेस्ट हुई थी पीड़ित की बुआ

21 अगस्त को पीड़ित की फरार बुआ अरेस्ट हुई। उसने बताया- नवाब सिंह के भाई ने बयान बदलने के लिए पैसे का लालच दिया था। उसने ही कुछ लोगों का नाम लेने के लिए बोला था, ताकि इस मामले को साजिश बताया जा सके। इसी दिन नवाब के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चला। कोल्ड स्टोरेज की 200 फीट लंबी बाउंड्री वाल को गिराया। कई कमरों को भी तोड़ा गया था।

इस मामले पर सीएम योगी और अखिलेश ने क्या कहा..


.

सीएम ने कहा- सपा का ब्रांड कन्नौज का नवाब ब्रांड

4 दिन पहले अलीगढ़ में सीएम योगी ने कन्नौज रेप कांड का जिक्र किया था। कहा- सपा का ब्रांड कन्नौज का नवाब ब्रांड है। जब कार्रवाई होती है तो सपा मुखिया बेशर्मी से दुष्कर्मियों के साथ खड़े होते हुए दिखाई देते हैं। कांग्रेस हो या सपा, इनके अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है। अगर ये लोग वापस आएंगे तो अराजकता फैलाएंगे।

अखिलेश ने कहा-आजकल कन्नौज बहुत हेडलाइन में


15 अगस्त को अखिलेश यादव ने कहा- आजकल कन्नौज बहुत हेडलाइन में है। सरकार को इसके लिए बहुत-बहुत धन्‍यवाद। सोचिए उस शख्‍स (नवाब यादव) का DM और एसपी सम्‍मान भी कर रहे हैं। कहीं न कहीं, बीजेपी वाले मिले हुए हैं।

ब्लॉक प्रमुख रहा है नवाब सिंह

नवाब सिंह यादव कन्नौज के पीएसएम पीजी कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष रह चुका है। अखिलेश के कन्नौज से सांसद बनने के बाद नवाब सिंह ने सपा जॉइन कर ली। नवाब सिंह समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष भी रहा है। वह कन्नौज का ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe