संवाददाता: जितेंद्र सिंह
ग्राम पैसोई में राशन डीलर चयन के दौरान दो पक्ष आपस में भिढ़े एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
जनपद कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के ग्राम पैसोई में राशन के कोटे का चुनाव के दौरान दो पक्ष में हुआ विवाद विवाद के दौरान दोनों पक्ष की तरफ से हुआ पथराव के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल वही पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज करके उनको खदेड़ा पथराब में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया आपको बता दें पैसोई गांव में कुछ दिन पूर्व राशन डीलर की धांधली के चलते प्रक्रिया निरस्त होने के बाद एक बार फिर पुनः राशन डीलर के लिए एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ तथा पूर्व प्रधान रणवीर सिंह समर्थित नीरेश देवी की तरफ से लोगों ने हाथ उठाकर बड़ी संख्या में राशन डीलर बनाने का सहमति जताई वहीं वर्तमान प्रधान सोनपाल सिंह समर्थित प्रियंका यादव के पक्ष को कम समर्थन मिला
इस बीच चयन प्रक्रिया से असंतुष्ट लोगों ने पथराव कर दिया मौके पर मौजूद पुलिस पीएसी बल ने लाठी चार्ज करके उपद्रवियों को खड़ेढ दिया हंगामा को देखते हुए तहसीलदार ने चयन क्रिया को निरस्त कर दिया
इस बीच पूर्व प्रधान रणबीर व देवेंद्र सिंह अपने घायल पक्ष को लेकर कोतवाली पहुंचे वहीं कुछ देर बाद वर्तमान प्रधान सोनपाल सिंह भी अपने घायल साथियों को लेकर कोतवाली पहुंचे और इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया पैसोई गांव में राशन डीलर चयन क्रिया के दौरान किसी ने आधार कार्ड छीनकर फाड़ देने की अफवाह फैला दी जिससे ग्रामीण भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया को पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी पड़ी है